क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

झटके पर झटका! SBI के बाद अब इस बैंक ने महंगा किया लोन, बढ़ेगा EMI का बोझ, चेक करें लेटेस्‍ट रेट

झटके पर झटका! SBI के बाद अब इस बैंक ने महंगा किया लोन, बढ़ेगा EMI का बोझ, चेक करें लेटेस्‍ट रेट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। महंगाई की चौतरफा मार आम जनता को झेलनी पड़ रही है। पेट्रोल-डीजल और खाने-पीने की चीजों के दाम पहले से ही सातवें आसमान पर हैं तो वहीं अब बैंकों ने भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर आग में घी डालने का काम शुरू कर दिया है। सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक SBI ने अपना कर्ज महंगा कर दिया तो वहीं अब एक्सिस बैंक ने बी लोगों को झटका दिया है।

 SBI ने दिया झटका

SBI ने दिया झटका

सोमवार को SBI ने इंटरनल बेंचमार्क से जुड़ी ब्‍याज दरों में 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी। 15 अप्रैल से SBI ने ब्याज दरों में 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी। एसबीआई के इस फैसले से होम लोन, ऑटो लोन सब महंगा हो गया है। एसबीआई के बाद अब निजी सेक्टर के बड़े बैंक AXIS बैंक ने भी अपनी ब्‍याज दरों में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। यानी अब एक्सिस बैंक से लोन लेना भी महंगा हो गया।

 एक्सिस बैंक ने भी ब्याज में की बढ़ोतरी

एक्सिस बैंक ने भी ब्याज में की बढ़ोतरी

निजी क्षेत्र के AXIS बैंक ने भी अपने कर्ज को महंगा कर दिया है। बैंक ने MCLR में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। बैंक ने 18 अप्रैल से नई दरें लागू कर दिया है। बैंक के इस फैसले से होम लोन, कार लोन सब महंगा हो गया है, हालांकि उन लोन या कर्ज पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, जो बाहरी बेंचमार्क से या रेपो रेट से जुड़े हैं। आपको बता दें कि MCLR किसी भी बैंक के आंतरिक खर्च और लागत के आधार पर ब्‍याज दरें तय करता है। वहीं रेपो रेट से जुड़े कर्ज में तब तक कोई बदलाव नहीं होता, जब तक आरबीआई रेपो रेट में बदलाव नहीं करता।

 बढ़ेगा EMI का बोझ

बढ़ेगा EMI का बोझ

अगर आपने एसबीआई ने एमसीएलआर दर से जुड़ा लोन लेते हैं तो आपको अब पहले से अधिक लोन लेना होगा। उदाहरण के तौर पर समझे तो अगर आप एसबीाई ने 20 लाख का लोन 20 साल के लिए लेते हैं तो आपको 7 फीसदी ब्याज की दर से 15506 रुपए EMI चुकाना होगा। अब चुकी ब्याज दर में 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई है। ऐसे में अब आपको 7.10 फीसदी की दर से 15626 रुपए ईएमआई चुकाना होगा। यानी आपको हर साल 1440 रुपए अधिक ईएमआई भरनी होगी।

गुड न्यूज: छलांग लगाने के बाद धड़ाम हुआ सोना, चांदी भी लुढ़की, आज 39964 रु में घर लाएं 10 ग्राम सोना

Comments
English summary
After SBI, Axis band also Hike MCLR Rate, Know Home loan, Car loan, personal loan will more costlier, EMI increase
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X