
7th Pay Commission: होली पर मिल सकता है केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, DA बढ़ोतरी को लेकर ऐलान
नई दिल्ली, 16 फरवरी। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान कर रहे लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को एक बार फिर से बड़ा तोहफा मिल सकता है। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए होली और रंगीन हो सकती हैौ। उम्मीद की जा रही है कि सरकार मार्च में महंगाई भत्ते को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है। केंद्रीय कर्मचारियों को होली पर सैलरी बढ़ोतरी का तोहफा मिल सकता है।

केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकता है तोहफा
होली पर केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिल सकता है। कर्मचारियों की सैलरी में बड़ी बढ़ोतरी हो सकती है। सरकार कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का तोहफा दे सकती है। लंबे वक्त से डीए एरियर और महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे लाखों पेंशनधारकों और कर्मचारियों को होली परडीए बढ़ोतरी का तोहफा मिल सकता है।

हर साल दो बार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी
आपको बता दें कि हर साल सरकार दो बार जनवरी और जुलाई में महंगाई भत्ते में संशोधन करती है, लेकिन कोरोना संक्रमण और सरकार पर बढ़े आर्थिक बोझ के कारण लंबे वक्त से सरकार ने इसमें बढ़ोतरी नहीं की है। सरकार ने सातवें वेतन आयोग के आधार पर सैलरी पाने वाले कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी और फिर अक्टूबर में इसे 3 फीसदी बढ़ाकर 31 फीसदी कर दिया। जिसके बाद जुलाई 2021 से सभी केंद्रीय कर्मियों को 31 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है। कर्मचारियों को इंतजार है कि सरकार मार्च में उनके महंगाई भत्ते में संसोधन का ऐलान करेगी।

क्या है नियम
आपको बता दें कि हर साल जनवरी और जुलाई में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को संशोधित करती है। नियम के मुताबिक सरकार DA में जो भी बढ़ोतरीका ऐलान करेगी, उसे जनवरी 2022 से ही लागू माना जाएगा और कर्मचारियों को उतने दिनों का एरियर मिलेगा। उम्मीद की जा रही है कि सरकार इस बार डीए में दो से तीन फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है।