बुलंदशहर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

FIR से संतुष्ट नहीं है सुदीक्षा भाटी के परिजन, पिता ने कहा- बयान वापस ले पुलिस, वरना परिवार समेत कर लूंगा आत्महत्या

Google Oneindia News

बुलंदशहर। होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी की मौत को तीन दिन बीत चुके हैं। लेकिन पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगी सकी है कि सुदीक्षा की मौत एक्सीडेंट थी या मनचलों की वजह से उसकी जान गई थी। हालांकि, औरंगाबाद थाने की पुलिस ने सुदीक्षा के पिता जितेंद्र भाटी की तहरीर पर एफआईआर तो दर्ज कर ली, लेकिन जितेंद्र भाटी पुलिस की एफआईआर से संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मैंने पुलिस को जिस प्रकार घटनाक्रम बताया था, उस अनुसार धाराएं नहीं लगाई गईं।

पुलिस वापस ले अपना बयान

पुलिस वापस ले अपना बयान

लाइव हिन्दुस्तान की खबर के मुताबिक, जितेंद्र भाटी ने बताया कि घर से सुदीक्षा, चचेरा भाई निगम व उसका पिता सतेंद्र भाटी गए थे। हो सकता है कि रास्ते में मेरा भाई सतेंद्र बाइक से उतर गया हो, लेकिन मैं पूरी तरह कन्फर्म नहीं हूं। बुलंदशहर जिले के पुलिस-प्रशासन ने यह बयान दिया है कि नाबालिग बच्चा वाहन चला रहा था। जितेंद्र भाटी ने कहा कि मैं अपने भाई सतेंद्र का वह बयान वापस लेता हूं, जिसमें उन्होंने खुद बाइक चलाने की बात कही है। लेकिन पुलिस-प्रशासन अपना वह बयान वापस ले, जिसमें उन्होंने इसे सिर्फ हादसा बताया है क्योंकि यह हादसा जान बूझकर किया गया था।

चश्मदीद पर भी उठाए सवाल

चश्मदीद पर भी उठाए सवाल

जितेंद्र भाटी ने स्पष्ट कहा कि बुलेट सवार दो युवक परेशान कर रहे थे, जिससे उनकी बेटी सुदीक्षा की मौत हुई है। सुदीक्षा के पिता ने उस चश्मदीद पर भी सवाल उठाए हैं, जिसने इसे सिर्फ हादसा बताया है। जितेंद्र भाटी ने कहा कि उस चश्मदीद से मैं सवाल पूछना चाहता हूं, क्योंकि मैं पीड़ित पिता हूं। उन्होंने कहा कि बुलंदशहर के डीएम-एसएसपी अगर नाबालिग के वाहन चलाने वाले बयान को वापस नहीं लेंगे तो मैं अपनी पत्नी और पांच बच्चों सहित आत्महत्या कर लूंगा।

सुदीक्षा के घर पहुंची SIT की टीम

सुदीक्षा के घर पहुंची SIT की टीम

सुदीक्षा भाटी की मौत के मामले में जांच करने के लिए एसआईटी की टीम गुरुवार को गौतम बुद्ध नगर पहुंची। एसआईटी टीम ने सुदीक्षा के परिजनों से पूछताछ की। साथ ही जानकारी हासिल कि, सुदीक्षा हादसे वाले दिन किस समय घर से गई, किसके साथ गई और कैसे हादसा हुआ। बता दें कि सुदीक्षा भाटी के पिता से एसआईटी की टीम पूछताछ करने में जुटी हुई है। साथ ही पुलिस यह भी जानकारी हासिल करेगी कि घटना वाले समय सुदीक्षा भाटी के साथ क्या उनके चाचा भी मौजूद थे या फिर सुदीक्षा भाटी का नाबालिक भाई। उस दिन बाइक को चला रहा था।

ये भी पढ़ें:- प्रियंका गांधी ने सुदीक्षा भाटी का वीडियो किया ट्वीट, कहा- जिस बात की चिंता थी, उसी वजह से हुई मौतये भी पढ़ें:- प्रियंका गांधी ने सुदीक्षा भाटी का वीडियो किया ट्वीट, कहा- जिस बात की चिंता थी, उसी वजह से हुई मौत

Comments
English summary
family of Sudiksha Bhati is not satisfied with the FIR, father warns he will suicide with family
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X