बुलंदशहर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बुलंदशहर हिंसा: इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या में गिरफ्तार जीतू फौजी को मिल सकती है राहत

Google Oneindia News

Bulandshahr News (बुलंदशहर)। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 3 दिसंबर को गोकशी को लेकर हुई हिंसा में स्याना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इंस्पेक्टर की हत्या में महाब गांव निवासी जीतू फौजी का नाम सामने आया था। बता दें कि 8 दिंसबर को जीतू फौजी को सेना ने एसआईटी को सौंप दिया था। अब इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या में प्रशांत नट का नाम सामने आने के बाद जीतू फौजी को राहत मिल सकती है।

फौजी का नाम आया था सामने

फौजी का नाम आया था सामने

स्याना थाना क्षेत्र के चिंगरावठी गांव में 3 दिसंबर को गोकशी की सूचना को लेकर जमकर हुए हिंसा में पुलिस ने महाब गांव निवासी जीतू फौजी का नाम सामने आया था। साथ ही वायरल वीडियो में भी फौजी अवैध कट्टे के साथ देखा गया है। इसी को आधार बनाकर पुलिस जांच में जुट गई थी। साथ ही घटना के बाद जीतू श्रीनगर स्थित अपनी बटालियन में शामिल होने के लिए रवाना हो गया था, जिससे पुलिस और शंक हुआ था।

वीडियो को आधार बनाकर पुलिस ने किया था गिरफ्तार

वीडियो को आधार बनाकर पुलिस ने किया था गिरफ्तार

बता दें कि पुलिस को इस संबंध में एक महत्वपूर्ण वीडियो मिला था, जिसमें फौजी गोली चलाता साफ दिख रहा है। पुलिस ने उस वीडियो को आधार बनाकर जीतू फौजी की तलाश में जुट गई थी। पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने जम्मू में फौजी की यूनिट के अधिकारियों से बात की और फौजी को गिरफ्तार करने के लिए बुलंदशहर से पुलिस की टीम जम्मू के लिए रवाना हो गई है। 8 दिसंबर को सैना ने जीतू फौजी को एसआईटी की टीम को सौंप दिया था।

पूछताछ के बाद जीतू को बुलंदशहर लाई थी SIT

पूछताछ के बाद जीतू को बुलंदशहर लाई थी SIT

इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या करने के मुख्य आरोपी जितेंद्र मलिक उर्फ जीतू फौजी को सेना ने 8 दिसंबर को यूपी एसटीएफ के हवाले कर दिया था। जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने जीतू से छह घंटे तक पुछताछ की। इसके बाद पुलिस लाइन स्थित क्राइम ब्रांच कार्यालय में उससे पूछताछ की गई। रविवार को एसटीएफ जितेंद्र उर्फ जीतू फौजी को बुलंदशहर क्राइम ब्रांच लाया गया।

कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

जितेंद्र उर्फ जीतू फौजी को एसटीएफ ने रविवार को कोर्ट में पेश किया। स्पेशल मजिस्ट्रेट ने जीतू को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। बता दें कि एसटीएफ के एसएसपी अभिषेक सिंह ने कहा कि पुछताछ में फौजी जितेंद्र ने स्वीकार किया कि जब भीड़ इकट्ठा हुई, उस वक्त वह वहीं पर था।

मुख्य आरोपी प्रशांत नट आया पकड़ में

मुख्य आरोपी प्रशांत नट आया पकड़ में

वहीं, अब प्रशांत नट की गिरफ्तारी के बाद जीतू फौजी को राहत मिलती नजर आ रही है। जीतू फौजी की मां रतन कौर ने कहा कि मेरा बेटा निर्दोष है। वह किसी की हत्या नहीं कर सकता। हमें भारत की न्याय व्यावस्था पर पूरा भरोसा है।

ये भी पढ़ें:-इंस्पेक्टर सुबोध को गोली मारने से पहले सिर पर मारी थी कुल्हाड़ी, बुलंदशहर हिंसा में बड़ा खुलासाये भी पढ़ें:-इंस्पेक्टर सुबोध को गोली मारने से पहले सिर पर मारी थी कुल्हाड़ी, बुलंदशहर हिंसा में बड़ा खुलासा

Comments
English summary
Bulandshahr Violence: Jitu can get relief in the murder case of Inspector Subodh Kumar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X