क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Burger King के बर्गर में मिली ऐसी चीज, पैकेज खोलते ही महिला दंग, ऊपर से स्टाफ बोला- परेशान मत हो

Google Oneindia News

Found Pencil In Burger: मौजूदा वक्त में जिस तरह से मामले बढ़ रहे हैं, उससे ऐसा लगता है कि अब ऑनलाइन खाना मंगवाने के बाद उसकी पैनी नजर से जांच पड़ताल करनी चाहिए। फिर संतुष्ट होने के बाद उसको खाना चाहिए। क्योंकि अब वेज में चिकन, सब्जी में कीड़ा, यहां तक की कोल्ड ड्रिंक में छिपकली आम बात हो गई है। आए दिन ऐसी खबर वायरल होती रहती है। अब ऐसी ही एक चीज खाने के अंदर मिली है, जिसको कोई भी गवारा नहीं कर सकता। और वो खाना भी दुनिया के फेमस फूड चेन ब्रॉन्ड का है।

Burger King का नया कांड!

Burger King का नया कांड!

अब तक आपने बर्गर के अंदर कॉकरोच, कीड़ा, छिपकली यहां तक की मेढ़क के होने की खबर सुनी होगी। लेकिन इस बार जब एक महिला ने बर्गर ऑर्डर किया और जब उसे खाने बैठीं तो उस बर्गर में लड़की की पेंसिल मिली। हैरान कर देने वाला मामला इंग्लैंड के लिवरपूल का है। दरअसल, महिला उस समय चौंक गई जब उसे अपने बर्गर किंग के खाने में एक पेंसिल मिली, इतना ही नहीं जब इसकी शिकायत की तो कर्मचारियों ने उनसे कहा कि परेशान मत हो।

लीन डेली को बर्गर में मिला डरा देने वाला 'सरप्राइज'

लीन डेली को बर्गर में मिला डरा देने वाला 'सरप्राइज'

लिवरपूल इको की रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड के बूटले की रहने वाली 42 वर्षीय लीन डेली अपने बच्चों के साथ ट्रीट के लिए गई थी। दो बच्चों की मां ने स्टेनली रोड पर बर्गर किंग से बर्गर लिया और जब उसे उसके अंदर एक सख्त लकड़ी की पेंसिल मिली, तो उसे विश्वास नहीं हुआ। डेली ने कहा कि स्वाद के लिए जब उसने बर्गर की पहली बाइट ली तो अंदर एक लकड़ी की पेंसिल पाकर वह चौंक गई।

गलती के बाद भी स्टाफ बोला- परेशान मत हो

गलती के बाद भी स्टाफ बोला- परेशान मत हो

लीन ने मीडिया आउटलेट को बताया, "मेरे बेटे ने मुझे मेरा बर्गर दिया, जब मैंने उसको खाया तो मुझे कुछ अजीब लगा। इसलिए मैंने इसे खोला तो देखा उसमें पेंसिल थी। मैंने सोचा कि 'यह क्या है' क्योंकि यह एक आईलाइनर की तरह लग रहा था। वहीं जब उन्होंने फोन कर बताया कि उनके बर्गर में कुछ है। तो स्टाफ ने कहा कि चिंता मत करो, वो सिर्फ एक ग्रीस पेंसिल थी, जिसका यूज बर्गर रैपर पर निशान लगाने के लिए करते हैं।

बर्गर किंग ने जारी किया बयान

बर्गर किंग ने जारी किया बयान

इतना ही नहीं स्टाफ कर्मी ने उनको बताया कि यह आईलाइनर नहीं है क्योंकि वह "शिफ्ट में अकेली महिला" थी। वहीं रिफंड के लिए कर्मचारी ने महिला को ऑनलाइन कंप्लेन दर्ज करने की भी सलाह दी। अब यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। बर्गर किंग के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम इस घटना के लिए माफी मांगते हैं और मामले की जांच की है।

फेमस रेस्टोरेंट ने निकाली हाथों से अंगूर खिलाने की नौकरी, मिलेगी बड़ी सैलरी, फ्री खाना-वाइनफेमस रेस्टोरेंट ने निकाली हाथों से अंगूर खिलाने की नौकरी, मिलेगी बड़ी सैलरी, फ्री खाना-वाइन

Comments
English summary
woman was shocked after found Pencil in Burger King Meal in England
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X