क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

OnlyFans पर अकाउंट मिलने के बाद महिला पुलिस अधिकारी पर गिरी गाज, 23 लाख रुपए देकर जबरदस्ती नौकरी से निकाला

OnlyFans पर अकाउंट बनाना एक महिला पुलिस अधिकारी को भारी पड़ गया। इसकी कीमत उसे अपनी नौकरी देकर चुकानी पड़ी।

Google Oneindia News

वाशिंगटन, 26 जनवरी। OnlyFans पर अकाउंट बनाना एक महिला पुलिस अधिकारी को भारी पड़ गया। इसकी कीमत उसे अपनी नौकरी देकर चुकानी पड़ी। दरअस्ल मेलिसा विलियम्स (46) नामक महिला ने साल 2020 में OnlyFans पर अपना अकाउंट बनाया था। इसके बाद उसने अपने चैनल पर खुद के और अपने पति के फोटो पोस्ट करने शुरू कर दिये। दरअसल महिला जमाने को दिखाना चाहती थी कि दोनों पति-पत्नी की सेक्स लाइफ मस्त चल रही है। उसके अंतरंग फोटो OnlyFans पर वायरल होते गए और महिला की अच्छी खासी कमाई भी होने लगी।

इसलिए OnlyFans पर बनाया अकाउंट

इसलिए OnlyFans पर बनाया अकाउंट

दो बच्चों की मां मेलिसा विलियम्स ने बताया कि उन्होंने पुलिस में 28 साल तक नौकरी की। नौकरी बेहद तनावपूर्ण और खतरनाक थी और अपने तनाव को कम करने के लिए ही उन्होंने OnlyFans पर अकाउंट बनाया और अपनी फोटोज पोस्ट करनी शुरू कर दीं। सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन एक दिन ऐसा हुआ जिसकी उसे उम्मीद नहीं थी।

OnlyFans पर अकाउंट का पता चलने के बाद मांगा मेरा इस्तीफा

OnlyFans पर अकाउंट का पता चलने के बाद मांगा मेरा इस्तीफा

मेलिसा विलियम्स ने बताया कि एक दिन मेरे बॉस और मेरे साथ काम करने वाले लोगों को मेरे अकाउंट के बारे में पता चल गया और उन्हें मेरी अर्धनग्न तस्वीरें देख लीं। अमेरिका की कोलोराडो की रहने वाली मेलिसा ने बताया कि इसके बाद उन्हें जलील किया गया और उनसे नौकरी से त्यागपत्र देने का दबाव बनाया गया। मेलिसा ने बताया कि बचपन से ही मेरा सपना पुलिस अधिकारी बनने का था। मेलिसा के इंस्टाग्राम पर 4,000 फॉलोअर्स हैं। पिछले 18 महीनों से मेलिसा की OnlyFans से तगड़ी कमाई हो रही थी, लेकिन अगस्त 2021 में उनके बॉस को इसके बारे में पता चल गया और पूरे विभाग में मेरी फोटोज की चर्चा होने लगी और मुझे नौकरी छोड़ने के लिए कहा गया।

वे मुझे नंगा देखना चाहते है इसलिए उन्होंने मेरे अकाउंट का एक्सेस मांगा

वे मुझे नंगा देखना चाहते है इसलिए उन्होंने मेरे अकाउंट का एक्सेस मांगा

मेलिसा ने बताया कि यह सब देखकर वह काफी हैरान थीं क्योंकि मैं पुलिस की नौकरी पर रहते अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह निभा रही थी। अधिकारियों ने मुझसे मेरे OnlyFans अकाउंट का एक्सेस यह कहते हुए मांगा कि वह उनके बारे में और जांच पड़ताल करना चाहते हैं। मेलिसा ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि ऐसा करना उनके लिए जरूरी था बल्कि वो मुझे नंगा देखना चाहते थे। मुझ पर दबाव बनाया गया और मैंने नौकरी छोड़ दी। नौकरी छोड़ते वक्त मुझे विभाग से $30,000 भी मिले। नौकरी जाने के बाद में काफी तनाव में आ गई थी। लेकिन अब मुझे लगता है कि मैंने जो किया अच्छा किया मैं OnlyFans मॉडल बनकर खुश हूं। हालांकि मैं आज भी कहती हूं कि मैं एक कुशल महिला पुलिस अधिकारी भी थी।

Comments
English summary
Woman police officer was forcibly fired after paying Rs 23 lakh after getting an account on OnlyFans
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X