क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महिला को पार्क में वॉक करते मिला बेशकीमती दुर्लभ पीला हीरा, मिनटों में हो गई मालामाल

Google Oneindia News

कैलिफोर्निया , 04 अक्‍टूबर। पार्क में पति संग घुमने गई एक महिला के हाथ ऐसी चमकदार चीज हाथ लग गई जिसने उसे पल भर में मालामाल कर दिया। महिला ने तो उसकी चमक से प्रभावित होकर उठा लिया लेकिन जब उस को चेक करवाया तो वो बेसकीमती और दुर्लभ पीले रंग का हीरा निकला। ये बात सुनकर बूढ़ी महिला और उसके पति की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा।

पति के साथ पार्क में वॉक करने पहुंची थी महिला

पति के साथ पार्क में वॉक करने पहुंची थी महिला

दरअसल, कैलिफोर्निया निवासी नोरीन व्रेडबर्ग नाम की महिला अपने पति माइकल 2011 में रिटायर होने के बाद आए दिन अपना समय बिताने के लिए पार्क जाया करते थे। एक दिन व हॉट स्प्रिंग नेशनल पार्क गई जहां उन्हें किसी से नजदीक के क्रेटर ऑफ डायमंड्स स्टेट पार्क के बारे में जानकारी मिली और दोनों अर्कांसस क्रेटर ऑफ डायमंड्स स्टेट पार्क घूमने पहुंच गए।

Recommended Video

Trending News: Park में घूम रही थी महिला, अचानक हाथ लगा Rare yellow diamond | वनइंडिया हिंदी
पार्क में घूमते हुए मिला चमकदार पत्‍थर तो उठा लिया

पार्क में घूमते हुए मिला चमकदार पत्‍थर तो उठा लिया

पति का हाथ थामे नोरीन जब अर्कांसस क्रेटर ऑफ डायमंड्स स्टेट पार्क में वॉक कर रही थी तभी उनकी नजर जमीन पर पड़े एक पीले रंग के पत्‍थर पर पड़ी। वो पीला पत्‍थर बहुत चमकदार था इसलिए उन्‍होंने उसे युनीक पत्‍थर समझकर उठा लिया।

पहली बार इस पार्क में वॉक करने गई थी नोरीन

पहली बार इस पार्क में वॉक करने गई थी नोरीन

पति ने बताया जिस दिन की ये बात है उस दिन काफी ठंड थी इसलिए हमने अपना मन बदल लिया और नौरीन से कहा हम ऐसे पार्क में चलेगे जहां खुला मैदान होगा और हम डायमंड्स स्‍टेट पार्क पहुंच गए। अभी वहां पहुंचे हुए 40 मिनट ही बीता था कि नौरीन की नजर इस चमकदार पत्‍थर पर पड़ी और उसने उसे उठा लिया।

चमकदार पत्‍थर मिलते ही चेक करवाने डिस्‍कवरी सेंटर पहुंचे

चमकदार पत्‍थर मिलते ही चेक करवाने डिस्‍कवरी सेंटर पहुंचे

उन्‍होंने हमें नहीं पता था कि वो डायमंड है वो साफ और चमकीला था। नौरीन ने जब उसको हाथ में लिया तो उन्‍हें थोड़ा आभास हुआ कि ये चमकने वाली पीला पत्‍थर कोई मामूली पत्‍थर नहीं है। बूढ़ी नौरीन ने अपने पति से कहा इसकी जांच करवाते हैं। इसके बाद दोनों वो पत्‍थर लेकर उसी पार्क में स्थित डायमंड डिस्कवरी सेंटर गए।

चेक करवाया तो निकला 4.38 कैरेट का दुर्लभ पीला हीरा

चेक करवाया तो निकला 4.38 कैरेट का दुर्लभ पीला हीरा

डायमंड डिस्‍कवरी सेंटर के स्‍टाफ ने उसकी बार जांच की और वो भी चौक गए। उन्‍होंने बताया कि वो बेसकीमती पीला हीरा है। ये दोनों हीरा 4.38 कैरेट का है। ये सुनकर दोनों के मानो होश ही उड़ गए। रिपोर्ट के अनुसार अर्कान्सस स्टेट पार्क ने इस वृद्ध महिला ने अब तक का सबसे बड़ा हीरा ढूंढा है।

क्रेटर ऑफ डायमंड्स स्टेट पार्क को हीरे की खान है और....

क्रेटर ऑफ डायमंड्स स्टेट पार्क को हीरे की खान है और....

बता दें अर्कांसस एकमात्र राज्य है जहां सार्वजनिक हीरे की खान है। क्रेटर ऑफ डायमंड्स स्टेट पार्क को हीरे की खान कहा जाता है। यहां आने वाले आगंन्‍तुकों को यहां हीरे ढूंढने की इजाजत होती है। जब आगंतुकों को हीरे मिलते हैं, तो वे उन्हें पार्क के डायमंड डिस्कवरी सेंटर में ले जाते हैं। जैसा कि इस वृद्ध महिला ने किया जांच में पता चला कि वेर्डबर्ग की जेली-बीन-आकार की चट्टान वास्तव में हीरा था ।

 75 हजार से ज्यादा डायमंड लोग खोज चुके हैं।

75 हजार से ज्यादा डायमंड लोग खोज चुके हैं।

रिपोर्ट के अनुसार यहां 1906 से लेकर अब तक 75 हजार से ज्यादा डायमंड लोग खोज चुके हैं। इस साल 258 हीरे खोजे हैं लेकिन इस वृद्ध महिला ने जिस पीले हीरे को ढूढ़ा वो अब तक बड़ा हीरा है। कई बार तो यहां एक ही दिन में दो हीरे मिले हैं।

रत्नों को तलाशने वालों को दिया जाता है ये मौका

रत्नों को तलाशने वालों को दिया जाता है ये मौका

अर्कांसस स्टेट पार्क यहां बड़े क्रेटर रत्नों को तलाशने वालों को उसका नाम चुनने का मौका दिया जाता है और नौरीन ने अपने पति की बिल्ली के बच्चे के नाम पर उस पीले हीरे का नाम लुसी डायमंड दिया है। नोरेन ने मीडिया से बा अपने हीरे के साथ क्या करेगी, लेकिन कहती है कि क्वालिटी के आधार पर वह इसे काट भी सकती है, इस दुर्लभ हीरे की वास्तिविक कीमत का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।

कीमत इतनी कि अंदाजा भी नहीं लगा पाएंगे

कीमत इतनी कि अंदाजा भी नहीं लगा पाएंगे

अर्कांसस स्टेट पार्क यहां बड़े क्रेटर रत्नों को तलाशन वालों को उसका नाम चुनने का मौका दिया जाता है और नौरीन ने अपने पति की बिल्ली के बच्चे के नाम पर उस पीले हीरे का नाम लुसी डायमंड दिया है। नोरेन ने मीडिया से बा अपने हीरे के साथ क्या करेगी, लेकिन कहती है कि क्वालिटी के आधार पर वह इसे काट भी सकती है, इस दुर्लभ हीरे की वास्तिविक कीमत का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।

VIDEO: एक और दैत्याकार मछली आई हाथ, पकड़ने के लिए घंटों चली लड़ाई, बना नया रिकॉर्डVIDEO: एक और दैत्याकार मछली आई हाथ, पकड़ने के लिए घंटों चली लड़ाई, बना नया रिकॉर्ड

Comments
English summary
Woman found a precious yellow 4.38-carat yellow diamond in California Crater of Diamonds State Park
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X