क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मंदिर में चोरी करके भाग रहा चोर खिड़की में फंसा, भगवान ने दी बुरे कर्मों की सजा! Video Viral

Google Oneindia News

अमरावती, 06 अप्रैल: बुरी नीयत का नतीजा भी बुरा ही होता है। ऐसा ही कुछ आंध्र प्रदेश में देखना को मिला, जहां भगवान के घर को निशाना बनाकर वहां से चोरी करने वाले एक चोर को तुरंत उसके बुरे कर्म की सजा मिल गई। चोरी के इरादे से मंदिर में सेंधमारी करने वाला युवक खिड़की में ऐसा फंसा कि उसका वहां से निकलना मुश्किल हो गया और आखिरकार पुलिस ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आंध्र प्रदेश के जामी येलम्मा मंदिर की घटना

आंध्र प्रदेश के जामी येलम्मा मंदिर की घटना

मंदिर में चोरी का प्रयास करने का यह मामला आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के जामी येलम्मा मंदिर का है। जहां चोरी की नीयत से मंदिर से गहने चुराने के लिए पहले चोर ने दीवार में छेद किया और मंदिर में दाखिल हो गया, लेकिन बाद में जब वारदात को अंजाम देकर भागने लगा तो वो खुद के खोदे गए बिल में फंस गया। चोर ने जब रोकर मदद के लिए लोगों को बुलाया, तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ।

भगवान ने दी बुरे कर्मों की सजा!

भगवान ने दी बुरे कर्मों की सजा!

कहते हैं ना अच्छा या बुरा सारे कर्मों का फल आपको इसी धरती पर मिलता है। श्रीकाकुलम जिले के कांची मंडल के जदीमुडी गांव में हुई इस घटना को भी आप बुरे कर्म की तुंरत सजा का उदाहरण मान सकते हैं। दीवार में फंसे चोर की पहचान पापा राव (30) के रूप में हुई है, जिसने मंदिर की छोटी सी खिड़की तोड़ दी और मूर्तियों से गहने लूट लिए। फिर उसी छेद से गहने बाहर फेंककर निकलने लगा, लेकिन सफल नहीं हो पाया और उसमें फंसकर रह गया।

एल्लम्मा माता मंदिर में चोरी का प्रयास

एल्लम्मा माता मंदिर में चोरी का प्रयास

जानकारी के मुताबिक पापाराव ने सोमवार की रात मंदिर में घुसकर एल्लम्मा माता के सोने-चांदी के आभूषण चुराए थे। फिर गहनों को कपड़े में बांधकर बाहर निकलने के लिए उसी खिड़की का सहारा लिया, लेकिन कामयाब नहीं हो सका। अगले दिन सुबह ग्रामीणों ने चोर को रोते हुए मदद की गुहार लगता देखा, फिर मामला समझ आया तो ग्रामीण भी दंग रह गए।

 देखें घटना का वायरल वीडियो

देखें घटना का वायरल वीडियो

घटना का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे चोर खुद के बनाए गए छेड़ में फंसा हुआ है। लोगों ने ड्रील करके उसे बचाया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी शराब की लत की वजह से चोरी का आदतन अपराधी है। पहले भी चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने चोर से मंदिर से चुराए गहने भी बरामद किए हैं। (Video खबर के अंत में)

नशे की लत में चोर बना व्यापारी, ATM में चोरी करने पहुंचा तो 584 दूर बैठे अफसरों ने पुलिस भेजकर पकड़ायानशे की लत में चोर बना व्यापारी, ATM में चोरी करने पहुंचा तो 584 दूर बैठे अफसरों ने पुलिस भेजकर पकड़ाया

Comments
English summary
Thief stuck in hole Jami Yelamma temple in Srikakulam Andhra Pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X