क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्विगी ने खोज निकाला 'शाही डिलीवरी बॉय', बताया कौन था वह शख्स, क्यों घोड़े से करने जा रहा था फूड डिलीवरी?

Google Oneindia News

मुंबई, 13 जुलाई: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी के एक डिलीवरी बॉय का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वह घोड़े पर डिलीवरी करने जाता दिखा था। जिसके बाद स्विगी ने अपने इस डिलीवरी बॉय की जानकारी लोगों से साझा करने के लिए कहा था। वीडियो मुंबई का था। जिसमें बारिश के मौसम में एक शख्स घोड़े पर सवार होकर फूड की डिलीवरी करते हुए दिखा था। उनसे अपनी पीठ पर स्विगी का बैग टांग रखा था। डिलीवरी बॉय के इस खास अंदाज ने लोगों का ध्यान खींच था। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।

स्विगी ने किया था इनाम का ऐलान

स्विगी ने किया था इनाम का ऐलान

स्विगी समेत इंटरनेट पर हर कोई घोड़े की सवारी करने वाले इस शख्स के बारे में जानने के लिए उत्सुक था। स्विगी ने तो ट्विटर पर उस शख्स के बारे में जानकारी देने वाले को 5 हजार रुपये का इनाम तक देना का ऐलान कर दिया था। कंपनी ने बयान में कहा, "यह वीर युवा स्टार कौन है? वह तूफान पर सवारी कर रहा है या बिजली पर? उस बैग में क्या है जिसे उसने अपनी पीठ पर बांधा है? वह बारिश में भी मुंबई की बिजी सड़क को पार करने के लिए इतना दृढ़ क्यों है? जब वह ऑर्डर देने गया तो उसने अपना घोड़ा कहां पार्क किया?

डिलीवरी बॉय की हुई पहचान

डिलीवरी बॉय की हुई पहचान

स्विगी ने अब उस शख्स को लेकर अपडेट दिया है। स्विगी ने बताया कि, उन्होंने उस व्यक्ति की पहचान कर ली है और वह स्विगी का कर्मचारी या डिलीवरी पार्टनर नहीं है। फूड डिलीवरी कंपनी ने ट्विटर पर एक प्रश्न-उत्तर प्रारूप में प्रेस विज्ञप्ति जारी की है जिसने सभी के संदेहों को दूर कर दिया है। ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी ने स्पष्ट किया कि वह सुशांत नाम का एक 17 वर्षीय किशोर था। वह डिलीवरी एग्जीक्यूटिव नहीं था। सुशांत वर्तमान में मुंबई में एक घोड़े के अस्तबल में काम करता है।

क्या था उसके बैग में?

क्या था उसके बैग में?

कंपनी के मुताबिक जिस स्विगी के लोगो वाला बैग उसने पीठ पर लाद रखा था उसमें घोड़े को सजाने का सामान था जो उसने एक दोस्त का था । उसने अपने दोस्त से स्विगी बैग उधार लिया लेकिन उसे वापस करना भूल गया। उसने बैग को खुद ही इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। यह घोड़ा शादियों में ले जाया जाता है। कंपनी के मुताबिक, सुशांत घोड़ों की देखभाल करता है। उसके दोस्त अवी ने यह वीडियो बनाया था जिसमें वह भारी बारिश के बीच मुंबई की सड़क पर स्विगी का बैग पीठ पर लादे गुजर रहा था।

स्विगी ने सुशांत के इनाम में दी ये खास चीज

स्विगी ने सुशांत के इनाम में दी ये खास चीज

सुशांत जिस घोड़े की सवारी कर रहा था उसका नाम शिवा है। स्विगी ने बताया कि जिस पांच हजार रुपए के इनाम एलान किया गया था वह अवी को दिया गया है। जबकि कंपनी ने सुशांत को नया मोबाइल दिया था। स्विगी ने स्पष्ट किया कि भले ही वे भोजन पहुंचाने के लिए अधिक पर्यावरण के अनुकूल तरीके अपनाना चाहते हैं, लेकिन वे पारंपरिक तरीकों जैसे घोड़े और खच्चरों का उपयोग ट्रांसपोर्ट में नहीं करेंगे। ज्यादातर स्विगी डिलीवरी पार्टनर रेस्टोरेंट से घर तक खाना पहुंचाने के लिए साइकिल और मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करते हैं।

'यह धोखेबाज है, इसने मेरे साथ...', कमरे के अंदर बनियान में महिला के साथ बीजेपी नेता का बेडरूम Video वायरल'यह धोखेबाज है, इसने मेरे साथ...', कमरे के अंदर बनियान में महिला के साथ बीजेपी नेता का बेडरूम Video वायरल

स्विगी पर यूजर्स ने ली थी चुटकी

स्विगी पर यूजर्स ने ली थी चुटकी

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने स्क्रीनशॉट साझा करते हुए स्विगी पर चुटकी लेते हुए कहा था कि स्विगी ने अपने ऐप पर सवार के आइकन को घोड़े पर सवार एक आदमी के रूप में बदल दिया है।

Comments
English summary
Swiggy identifies horse rider delivery boy', he is not even an employee or delivery partner of Swiggy
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X