क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: दुनिया का इकलौता ज्वालामुखी जो उगलता है नीला लावा, हैरान कर देगा इसके पीछे का रहस्य

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हमारी दुनिया रहस्यों से भरी हुई है, हर दिन हमारे सामने कुछ ऐसे दृश्य आ जाते हैं जिसे पहली नजर में देखने पर यकीन नहीं होता। पृथ्वी पर ज्वालामुखी तो बहुत हैं लेकिन क्या कभी आपने ऐसे वोल्केनो के बार में सुना है जो नीले रंग का लावा उगलता है। जी हां, हमने अक्सर टीवी और किताबों में ज्वालामुखी को देखा है वहीं कई ऐसे लोग भी हैं जो ज्वालामुखी को करीब से देख चुके हैं या उसके आस-पास रहते हैं। अगर आपको भी नीला लावा उगलने वाला ज्वालामुखी देखना है तो इंडोनेशिया जाना होगा।

इंडोनेशिया में है ये हैरतअंगेज ज्वालामुखी

इंडोनेशिया में है ये हैरतअंगेज ज्वालामुखी

इंडोनेशिया में एक ऐसा ज्वालामुखी है जिसका लावा नीले रंग का बहता है। ज्वालामुखी का नाम सुनते ही हमारे जेहन में लाल रंग की तस्वीर उभरने लगती है लेकिन इंडोनेशिया के बनयुवांगी में स्थित कावा ईजन ज्वालामुखी अपने आप में दुनिया का सबसे अनोखा वोल्केनो है। किसी साइंस फिक्शन मूवी की तरह दिखनी वाला ये ज्वालामुखी सालों से साइंटिस्ट्स के लिए रिसर्च का विषय रहा है। इसकी वजह यह है कि इस ज्वालामुखी से नीले रंग का लावा निकलता है।

इस वजह से निकलता है नीला लावा

इस वजह से निकलता है नीला लावा

पेरिस स्थित फोटोग्राफर ओलिवियर ग्रुएनवाल्ड पिछले कई सालों से कावा ईजन ज्वालामुखी पर डॉक्यूमेंट्री बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि ज्वालामुखी से निकलती हुई नीली रोशनी लावा नहीं है। वास्तव में यह सल्फ्यूरिक गैसों के जलने से उत्पन्न होने वाली रोशनी है जो वायुमंडल में ऑक्सीजन के संपर्क में आते ही नीली आग की तरह दिखाई देता है। ओलिवियर ग्रुएनवाल्ड ने बताया कि यह आग जितनी ही खतरनाक है और किसी भी वस्तु को जलाने की क्षमता रखता है।

ब्लू फायर क्रेटर के नाम से जाने जाता है ज्वालामुखी

ओलिवियर ग्रुनेवल्ड आगे बताते हैं कि जब कुछ गैसें तरल सल्फर के रूप में ज्वालीमुखी से निकलती है तो जलने की वजह से वह नीले रंग की दिखाई देती है। यह हमाने मन में लावा जैसे भहाव का भ्रम पैदा करती है। कावा ईजन ज्वालामुखी का ब्लू फायर क्रेटर के नाम से भी जाना जाता है। इसका नीले रंग का लावा खसतौर पर रात के समय देखा जा सकता है। यह ज्वालामुखी हमारे ग्रह के बाकी और ज्वालामुखियों से जरा हटके है।

दूसरी दुनिया में आने जैसा अनुभव

दूसरी दुनिया में आने जैसा अनुभव

राहत की बात यह है कि ज्वालामुखी एक टापू की तरह है जो आबादी से दूर है हालांकि जब लोगों के इस ज्वालामुखी के बारे में पता चला तो इसे देखने के लिए काफी लोग आने लगे। अब यह पर्यटक स्थल भी बन गया है लेकिन ज्वालामुखी तक जाना इतना आसान नहीं है। इस ज्वालामुखी के करीब जाना खतरे से खाली नहीं है क्योंकि इसमें से निकलने वाली जहरीली गैस की वजह से मौत भी हो सकती है। इतना खतरा होने के बावजूद भी काफी लोग यहां आते हैं क्योंकि इस जहग उन्हें लगता है कि वह किसी और दुनिया में आ गए हैं।

यह भी पढ़ें: इस रहस्यमयी ग्लेशियर को देखकर वैज्ञानिक हैरान, सफेद की जगह बर्फ का रंग हुआ गुलाबी

Comments
English summary
only Cava Eigen Volcano in the world that erupts blue lava will surprise the mystery behind it
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X