क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

OMG!तीन आंखों वाला सांप, तस्वीरें देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सांप देखकर बड़े-बड़ों के पसीने छूट जाते हैं। सांप का जहर चंद मिनटों में इंसान को मौत के घाट उतार सकता है। सांप की प्रजातियों की भी कमी नहीं है। दुनियाभर में अजीबोगरीब तरह से सांप पाएं जाते हैं। कुछ सांप जहरीले होते हैं तो कुछ कम जहरीले। कई सांपों में जहर न के बराबर होता है, लेकिन आज जिस सांप के बारे में हम बात कर रहे हैं उसके बारे में न आपने कभी सुना होगा और न ही देखा होगा।

<strong>पढ़ें-Video: कैटवॉक करते वक्त रैंप पर गिरा मॉडल, हो गई मौत</strong>पढ़ें-Video: कैटवॉक करते वक्त रैंप पर गिरा मॉडल, हो गई मौत

 तीन आंखों वाला सांप

तीन आंखों वाला सांप

आपने अब तक दो मुंह वाले सांप के बारे में सुना भी होगा और देखा भी होगा, लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं तीन आंख वाले सांप की। जी हां ऐसा सांप जिसकी तीन आंखें हैं। दुनिया में पहली बार ये सांप पाया गया है। ऑस्ट्रेलिया में पार्क रेंजर्स ने हाल ही में तीन आंखों वाले सांप के पाए जाने की खबर मिली है। तीन आंख वाले सांप को देखकर सब हैरान रहा गए हैं। उन्हें उत्तरी क्षेत्र टेरिटरी ऑफ हंप्टी डू में अर्नहेम हाईवे पर ये अजीबोगरीब सांप मिला।

3 आंखों वाले सांप को देखकर छूट जाएंगे पसीने

3 आंखों वाले सांप को देखकर छूट जाएंगे पसीने

3 आंखों वाला ये सांप ऑस्ट्रेलियाई आउटबैक में पाया गया था। देखने में वो साधारण सांप की तरह ही थी, लेकिन उसके माथे के बीच में एक और आंख था। उसकी बाकी की सभी अन्य विशेषताएं एक नियमित सांप की तरह थीं, इसके सर पर सबको चौंका देनेवाली तीसरी आंख दिखा, जो बिल्कुल सामान्य तौर पर काम कर रहा था। रेंजर्स ने इस अजगर का नाम मोंटी रख दिया।

 सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

इस अनोखे सांप को देखने के लिए भीड़ जुट गई, लेकिन मोंटी ज्यादा समय तक जीवित नहीं रह पाया और पिछले सप्ताह उसकी मृत्यु हो गई। दरअसल सामान्य से विकृति होने के कारण उसे खिलाने में मुश्किल हो रहा था। उसकी उम्र करीब 3 महीने और लंबाई करीब 40 सेंटीमीटर था। वन्य जीव अधिकारियों को ये सांप मार्च में ही मिला, जिसकी वो देखभाल कर रहे थे, लेकिन उसकी विकृतियों की वजह से वो ज्यादा वक्त तक जीन न सका। जानकारों के मुताबिक मोंटी एक कार्पेट (Carpet Python) प्रजाति का सांप था, जो ऑस्ट्रेलिया में पाई जाती है। ये सांप जहरीले नहीं होते हैं। इस सांप के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उसका एक्स-रे किया गया है और जानकार उसपर रिसर्च कर ये जानकारी जुटा रहे हैं ।

Comments
English summary
Wildlife authorities in Northern Australia probably did a double take after this sighting along a highway: a three-eyed snake.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X