क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PAK पुलिस का कारनामा :8 साल पहले चोरी हुई 'इमरान' की बाइक चलाती रही, मालिक के पास पहुंचे ई-चालान से खुली पोल

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 07 जून: पाकिस्तान में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। लाहौर में एक शख्स उस समय चौंक गया जब उसे आठ साल पहले चोरी हुई मोटरसाइकिल के लिए ई-चालान मिला। यही नहीं, शख्स के होश तब उड़ गए जब उसे पता चला कि आठ साल पहले चोरी हुई बाइक को शहर में पुलिस अधिकारी ही चला रहे थे।

आठ साल पहले चोरी हुई बाइक का मिला ई-चालान

आठ साल पहले चोरी हुई बाइक का मिला ई-चालान

'द एक्स्प्रेस ट्रिब्यून' की खबर के मुताबिक, शख्स का नाम इमरान है। इमरान की बाइक आठ साल पहले चोरी हो गई थी। इमरान ने बताया कि होंडा सीडी 70 बाइक करीब आठ साल पहले लाहौर के मुगलपुरा इलाके से चोरी हो गई थी। उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कराई थी लेकिन बाइक नहीं मिली। आठ साल गुजर गए, लेकिन इमरान को बाइक के बारे में कुछ नहीं पता चला। इस बीच उसकी चोरी हुई बाइक का एक ई-चालान जरूर मिल गया। इस ई-चालान में इमरान की बाइक चलाने वालों की फोटो भी थी।

पुलिसकर्मी चलाते दिखे मोटरसाइकिल

पुलिसकर्मी चलाते दिखे मोटरसाइकिल

ई-चालान की तस्वीर में दो पुलिसकर्मी उसकी मोटरसाइकिल चलाते दिखे। इमरान ने जब ई-चालान की फोटो देखी तो हैरान रह गया। इमरान ने देखा कि पुलिसकर्मी ही उसकी गाड़ी का इस्तेमाल कर रहे थे। लाहौर शहर के सब्जरार इलाके में लगे ट्रैफिक कैमरे ने नियम तोड़ने वाले पुलिसकर्मियों की फोटो खींची। आरोप है कि मामला सामने आने के बाद इमरान ने अपनी बाइक वापस लेने के लिए कई बार पुलिस से संपर्क किया, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। इमरान ने मुख्य नागरिक कार्मिक अधिकारी से भी इस मामले में बात की है।

शख्स ने सोशल मीडिया पर मांगी मदद

शख्स ने सोशल मीडिया पर मांगी मदद

कहीं से कोई मदद नहीं मिलने के बाद इमरान ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है। इमरान ने कहा कि ई-चालान मिलने पर उसे जानकारी हुई कि आठ साल पहले चोरी हुई उसकी बाइक पुलिसकर्मी ही इस्तेमान कर रहे हैं। उसके मांगने पर भी बाइक वापस नहीं की गई है। इमरान का आरोप है कि ऑफिस के चक्कर लगा-लगा कर वह थक गए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इमरान ने सोशल मीडिया के जरिए बाइक वापस दिलाने की मांग की है।

Honey trap:3,500 करोड़ का खेल, 300 लड़कियां, कैसे पाकिस्तान ने भारत में बिछाया जाल ?Honey trap:3,500 करोड़ का खेल, 300 लड़कियां, कैसे पाकिस्तान ने भारत में बिछाया जाल ?

Comments
English summary
Man shocked to Finds pakistan Police Is Using His Motorbike theft 8 Years Ago
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X