क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

50 सर्जरी करा एंजेलिना जोली का 'जॉम्बी' बनी ईरानी युवती को 10 साल की सजा, युवाओं को भड़काने का आरोप

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हॉलीवुड स्‍टार एंजेलिना जोली की 'जॉम्बी' यानी 'भूत' कही जाने वाली ईरान की इंस्‍टाग्राम स्‍टार फतेमेह ख‍िशवंद उर्फ सहर तबर को 10 साल की सजा सुनाई गई है। उन्हें पिछले साल ईशनिंदा और युवाओं को भ्रमित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। फतेमेह ख‍िशवंद सोशल मीडिया पर उस समय फेमस हो गई थी, जब उन्होंने एंजेलीना जोली के ज़ोंबी वर्जन की खुद की तस्वीरें शेयर की थी।

5 अक्टूबर, 2019 को गिरफ्तार हुई थीं फतेमेह ख‍िशवंद

5 अक्टूबर, 2019 को गिरफ्तार हुई थीं फतेमेह ख‍िशवंद

शुरुआत में कई लोगों ने फतेमेह ख‍िशवंद के इस स्ंटट को जोक के तौर पर लिया था। हालाकि बाद में उन्हें 5 अक्टूबर, 2019 को ईरान में तीन अन्य इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर महिलाओं के साथ गिरफ्तार किया गया था। ईरान के वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता मासिह अलाइनजाद ने शुक्रवार को ट्वीट कर फतेमेह ख‍िशवंद के सजा की खबर को सार्वजनिक किया। उन्होंने इंस्‍टाग्राम स्‍टार के रिहाई का भी अनुरोध किया है। उनका कहना है कि, कम उम्र की फतेमेह ख‍िशवंद को अन्यायपूर्ण तरीके से सजा दी गई है।

ईरानी इंस्टाग्रामर को 10 साल की जेल की सजा सुनाई गई है

ईरानी इंस्टाग्रामर को 10 साल की जेल की सजा सुनाई गई है

मासिह अलाइनजाद ने ट्वीट कर लिखा कि, ईरानी इंस्टाग्रामर को 10 साल की जेल की सजा सुनाई गई है, जिसने एंजेलिना जोली बनने के लिए मेकअप और फ़ोटोशॉप का इस्तेमाल किया था। सहर तबर केवल 19 साल की हैं। उनके मज़ाक ने उन्हें जेल में डाल दिया है। उसकी मां अपनी मासूम बेटी को मुक्त कराने के लिए हर दिन रोती हैं। लोग एंजेलिना जोली से भी उसकी रिहाई का समर्थन करने की अपील कर रहे हैं।

लंबी अदालती सुनवाई के बाद फतेमेह ख‍िशवंद को दोषी पाया गया

लंबी अदालती सुनवाई के बाद फतेमेह ख‍िशवंद को दोषी पाया गया

ईरान की सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि यह इंस्टाग्राम स्टार वह पूरी तरह से निर्दोष है। वह मेकअप और फोटोशॉप का उपयोग करके खुद की तस्वीरें एंजेलिना जोली की तरह बनाती है। किसी भी तरह से ईशनिंदा का मामला नहीं बनता है। ईरान की तस्नीम न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर 2019 को फतेमेह ख‍िशवंद को युवाओं को भड़काने, भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने और ईशनिंदा के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। तब से उसका इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट हो गया है। उसके बाद लंबी अदालती सुनवाई के बाद फतेमेह ख‍िशवंद को दोषी पाया गया।

करा चुके हैं पचास सर्जरी

करा चुके हैं पचास सर्जरी

उन्होंने करीब 50 सर्जरी कराईं ताकि एंजेलिना जोली जैसी बन सकें। सहर ने तब बताया था कि वह अपना वजन 40 किलोग्राम से ऊपर नहीं होने देतीं लेकिन ऐंजलिना सी दिखने की चाहत में सहर ने अपने असली नैन-नक्श भी खो दिए। इससे पहले फतेमेह ख‍िशवंद कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया हो गईं थी। जेल में ही उनको कोरोना इन्फेक्शन हो गया और अब उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।

80 साल के हुए महाराष्ट्र के 'चाणक्य' शरद पवार, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं वे80 साल के हुए महाराष्ट्र के 'चाणक्य' शरद पवार, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं वे

Comments
English summary
Iranian 'Zombie Angelina Jolie' Sahar Tabar has been jailed for 10 years
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X