क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आईएएस अधिकारी ने घुमाया लोगों का दिमाग, देखकर आपका भी दिमाग चकरा जाएगा

अवनीश शरण ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जिसमें यूजर्स को एक कोड क्रैक करना है। कई लोगों ने कहा कि कोड खोलने की क्या जरूरत है, हम इस ताले को चाभी से खोल सकते हैं।

Google Oneindia News

Credit: IAS Officer Awanish Sharan/Twitter

IAS Officer Awanish Sharan: आईएएस अधिकारी अवनीश शरण अकसर अपने ट्वीट्स को लेकर चर्चा में रहते हैं। कभी उनके ट्वीट्स बड़े ही मजेदार होते हैं तो कभी सीख देने वाले। कुल मिलाकर लोगों को अवनीश शरण के ट्वीट बेहद मजेदार लगते है। लोग भी उनके ट्वीट पर जमकर कमेंट्स करते हैं। इस बार अवनीश शरण ने यूजर्स को दिमाग की कसरत करवाने वाला एक ट्वीट शेयर किया। उन्होंने अपने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने लोगों से पूछा कि उन्हें तस्वीर में कौनसा नंबर नजर आ रहा है। वैसे जो फोटो उन्होंने शेयर की है, उसमें सही नंबर बता पाना इतना भी आसान नहीं है।

दरअसल अवनीश शरण ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें बाईं ओर एक ताला बना दिख रहा है, जिसके नीचे क्वेश्चनमार्क बने दिख रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ नंबर्स दिए गए हैं। पांच लाइनों में दिए इन नंबर्स में यूजर्स को एक नंबर चुनना है। पहले वाली लाइन में 6,8 और 2 शब्द हैं, जिनके आगे लिखा है कि एक नंबर सही है और सही जगह पर दिया हुआ है।

दूसरी लाइन के आगे लिखा है कि इसमें एक नंबर सही है लेकिन वो गलत जगह पर लगा हुआ है। वहीं तीसरी लाइन में 2,0 और 6 नंबर्स हैं, जिनके आगे लिखा हुआ है कि जिनमें से दो नंबर्स सही हैं लेकिन वो गलत जगह पर लगे हुए हैं। चौथी लाइन में 7,3 और 8 हैं, जिनके आगे लिखा हुआ है कि कुछ भी सही नहीं है। इसके साथ ही अंतिम लाइन में 7,8 और 0 नंबर्स बने हुए हैं, जिनके आगे लिखा हुआ है कि एक नंबर सही है लेकिन ये गलत जगह पर हैं।

इस पहली को सुलझाना अपने आप में टेढ़ी खीर है। लेकिन यूजर्स इस गुत्थी को सुलझाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि इसका जवाब 062 है, तो एक ने इसका 602 में जवाब दिया। कई लोगों ने इस पहेली का जवाब 062 सही बताया है। वहीं एक ने कहा कि इसका जवाब सही है, लेकिन कैसे है ये किसी ने एक्सप्लेन नहीं किया।

अधिकतर लोगों ने सवाल का जवाब 062 दिया है। लेकिन कई लोगों ने अवनीश शरण को सही जवाब देने के लिए भी कहा है। एक ने कहा कि इतना बड़ा फैन बेस है, इतनी रीच है, फिर भी सारे आईएएस और आईपीएस इसी तरह के गैर जरूरी पोस्ट में लोगों को उलझाए रखते हैं लोगों को? कितने मुद्दे हैं देश में, कितनी खामिया हैं प्रशासन में। लेकिन लगता है कि सारी 'हो कहीं भी आग' बस दिखावटी है।

कई लोगों ने इस पहले के जवाब में 042 कहा है। एक यूजर ने कहा कि कोई बात नहीं अगर ये कोड काम नहीं करेगा। हम इसे चाभी से खोल सकते हैं। एक और ने कहा कि कोड खोलने की कोई जरूर है ही नहीं, चाभी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Bihar Video: बिहार के हैं पर बिहारी ना कहना....सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बिहार के लड़के का वीडियो

Recommended Video

Hyderabad: 10 साल के लड़के ने किया दुनिया को हैरान, पानी में हल किया पिरामिड । वनइंडिया हिंदी

Comments
English summary
IAS Officer Awanish Sharan asked about the hidden numbers and to break puzzle
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X