क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Bihar Video: बिहार के हैं पर बिहारी ना कहना....सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बिहार के लड़के का वीडियो

वायरल वीडियो में साहिल नाम का एक लड़का बिहारियों की वेल्यू समझा रहा है। वीडियो में वो बिहार के तमाम दिग्गज लोगों के बारे में भी बता रहा है।

Google Oneindia News

Credit: @AwanishSharan/Twitter

Bihar Viral Poem: बिहारियों की क्या वेल्यू है और बिहारी होता कौन है.. इस बात को बिहार के नालंदा से ताल्लुक रखने वाले एक लड़के ने एक कविता के जरिये बखूबी बताया है। इस कविता में उन्होंने असली बिहारी की परिभाषा बताई है। अपनी कविता में साहिल नाम के इस लड़के ने कई दिग्गज बिहारी लोगों का भी जिक्र किया है। अब उनकी ये कविता सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।

'होता कौन बिहारी है'

'होता कौन बिहारी है'

वायरल वीडियो में लड़के ने जिस सहजता के साथ बिहारियों के लिट्टी चोखा से लेकर राज्य से निकली हुई हस्तियों के बारे में बताया है, वाकई में काबिलेतारीफ है। शुरुआत में ही साहिल बोलते हैं कि आज वे आईएएस की बात नहीं करेंगे। गणित को छोड़ दें तो मैं ये कहूंगा कि कितने ऊंचे पद पर हमारी हिस्सेदारी है। बस कोशिश करूंगा तुमको ये समझाने की कि होता कौन एक बिहारी है।

वायरल हुआ वीडियो

कुछ ही पंक्तियों में साहिल ने जिस तरह से कविता सुनाई है, वो जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। लोग साहिल की इस कविता पर तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं। उन्होंने बड़ी ही खूबसूरती के साथ बताया कि आखिर एक बिहारी कौन होता है। वे बताते हैं कि लोग किस तरह से बिहारियों के साथ बर्ताव करते हैं और असल में बिहारियों की वेल्यू क्या है। वे कहते हैं कि जो सूरत बदल दे, वो दिनकर रामधारी है।

'मांझी की जिद और बीमारी'

'मांझी की जिद और बीमारी'

साहिल आगे कहते हैं कि जो पर्वत चीर दे वो मांझी की जिद और खुमारी है। जो सत्ता हिला दे वो जयप्रकाश क्रांतिकारी है। जो संसद चला दे वो राजेंद्र प्रसाद की समझदारी है, जो बदल दे गणित को वो आर्यभट्ट व्यभिचारी है। साहिल ने इस शानदार कविता के जरिये बिहारी लोगों के रहन सहन और खान पान को लेकर लोगों को संदेश दिया।

ये भी पढ़ें: VIDEO: स्वामी का भक्त निकला तोता, सवाल पे सवाल पूछती रही पुलिस और चकमा देता रहा मिट्ठूये भी पढ़ें: VIDEO: स्वामी का भक्त निकला तोता, सवाल पे सवाल पूछती रही पुलिस और चकमा देता रहा मिट्ठू

'बिहारियों ने लहराया परचम'

'बिहारियों ने लहराया परचम'

उन्होंने बताया कि पूर्वी लोगों को चाइनीज कहा जाता है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ये देश सबका है, किसी एक की जागीर नहीं है। देश के विभिन्न राज्यों में विभिन्न प्रकार के लोग रहते हैं उनकी बोली, भाषा, पहनावा, लुक सबकुछ अलग है। लेकिन इस देश के लिए सभी लोग एक समान हैं। कला की क्षेत्र से लेकर राजनीति में बिहारियों ने परचम लहराया है।

Recommended Video

Mughal Emperor Aurangzeb हिंदुओं से करता था नफरत, बेटे ने शिव-गौरी पर लिखी थी कविता | वनइंडिया हिंदी

Comments
English summary
Bihari mat Kehna viral poem on Bihar goes viral nalanda boy praises bihar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X