क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मरने से पहले पड़ोसियों को करोड़पति बना गई महिला, दान की 55 करोड़ की संपत्ति

Google Oneindia News

बर्लिन। सोचिए अगर आपके पड़ोस में रहने वाला कोई अमीर पड़ोसी आपके नाम सारी संपत्ति कर दे। शायद आपको मेरी बात पर यकीन नहीं हो रहा होगा, लेकिन ये सच है। जर्मनी में रेनेट वेडेल नाम की बुजुर्ग महिला ने अपने पड़ोसियों को रातों रात करोड़पति बना दिया। बुजुर्ग महिला ने मरने से पहले अपने पडोसी के नाम 7.5 मिलियन डॉलर यानि 55.35 करोड़ रुपये की संपत्ति कर दी है।

रेनेट ने अपनी बहन को बनाया था उत्तराधिकारी, लेकिन....

रेनेट ने अपनी बहन को बनाया था उत्तराधिकारी, लेकिन....

जर्मनी के वाइपरफेल्डेन जिले की रहने वाली रेनेट वेडेल अपने पति अल्फ्रेड वेडेल के साथ 1975 से रहती थीं। अल्फ्रेड स्टॉक एक्सचेंज के एक सफल कारोबारी थे। उनकी मौत वर्ष 2014 में हो गई थी। बीमार रेनेट की मौत वर्ष 2019 के दिसंबर में 81 साल की उम्र में मौत हो गई। रेनेट का फ्रैंकफर्ट के एक नर्सिंग होम में साल 2016 से 2019 के लंब वक्त तक इलाज चला था। रेनेट के पास बैंक बैलेंस, शेयर और कीमती सामान की एक वसीयत थी जिसकी असली वारिस उनकी बहन थीं, लेकिन रेनेट की बहन की मौत उनसे पहले ही हो चुकी थी।

पड़ोसी के सामने रखी ये शर्त

पड़ोसी के सामने रखी ये शर्त

साल 2020 के अप्रैल में वाइपरफेल्डेन प्रशासन को यह जानकारी दी थी कि रेनेट अपने पीछे वसीयत छोड़ गई हैं, जिसमें बैंक बैलेंस, शेयर्स और बेशकीमती संपत्ति के दान का ब्यौरा शामिल है। उनकी कुल संपत्ति 7.5 मिलियन डॉलर यानि 55.35 करोड़ रुपये की है। वेडेल की सारी चल-अचल संपत्ति पड़ोसियों के नाम कर दी गई, लेकिन पड़ोसियों को इस सम्पत्ति को व्यक्तिगत उपयोग के लिए मना किया गया है।

घर को बनाया जाएगा कम्युनिटी सेंटर

घर को बनाया जाएगा कम्युनिटी सेंटर

इसकी जानकारी वाल्डसोल्म्स जिला अधिकारी ने विज्ञप्ति जारी कर दी। इसके मुताबिक, संपत्ति को एक विरासत के तौर पर छोड़ दिया गया था लेकिन घर और कैंपस के रखरखाव की वजह से उत्तराधिकारी ने उस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि अब हम जिम्मेदारी के साथ इस काम को पूरा करेंगे और यहां एक कम्युनिटी सेंटर का विकास करके दंपत्ति को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

लेटर विवाद: बीजेपी के आरोपों पर शरद पवार का पलटवार, बोले-मुद्दों से भटकाना चाहती है सरकारलेटर विवाद: बीजेपी के आरोपों पर शरद पवार का पलटवार, बोले-मुद्दों से भटकाना चाहती है सरकार

Comments
English summary
German old Woman Leaves over Rs 55 crores after the death of an elderly neighbour
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X