क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जिंदा रहते हुए अपना अंतिम संस्कार देखना चाहती थीं महिला, हजारों रुपए खर्च कर की मौत की रिहर्सल

Google Oneindia News

सैंटियागो, मई 15: कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रखा है। आज विश्व इस वायरस से निजात पाने के लिए करीब डेढ़ साल के ज्यादा के वक्त से लंबी लड़ाई लड़ रहा है। ऐसे में इस जानलेवा वायरस से न जाने कितने परिवार उजड़ गए, लाखों लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों को खोया है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है, जिसमें एक महिला ने अपनी मौत के बाद अंतिम संस्कार का रिहर्सल किया है, जिसमें उसने अपने करीबी लोगों को भी बुलाया।

कई घंटों तक ताबूत में लेटी रहीं मरिया

कई घंटों तक ताबूत में लेटी रहीं मरिया

पढ़कर आप भी एक बार चौक गए होंगे, लेकिन यह नकली अंतिम संस्कार की खबर पूरी तरह से सच है। वाक्या दक्षिण अमेरिका के चिली देश की राजधानी सैंटियागो का है, जहां मरिया अलोंजो नाम की एक 59 वर्षीय महिला ने अपने अंतिम संस्कार के लिए फुल-ड्रेस रिहर्सल करने का फैसला किया। इसके लिए मायरा ने अपने सभी दोस्तों और करीबियों को बुलाया और इसकी जानकारी दी। वो कई घंटों तक ताबूत में लेटी रही और मौजूद लोगों ने उसकी मौत पर आसूं बहाए और उसे अलविदा कह दिया। इस दौरान फोटो भी ली गई। हालांकि यह सब नकली तरीके से किया गया था।

710 पाउंड्स किए महिला ने खर्च

710 पाउंड्स किए महिला ने खर्च

कोरोना वायरस से लगातर हो रही मौतों के बीच महिला ने अजीबो-गरीब करने की सोची और उसने अंतिम संस्कार की रिहर्सल करने का प्लान किया। इस दौरान महिला ने अपने रिहर्सल के लिए 710 पाउंड्स यानी लगभग 75 हजार रुपए तक खर्च कर डाले। मरिया एक सफेद गाउन पहने अंतिम संस्कार में पहुंची। मुर्दाघर में एक लाश के रूप को दोहराने के लिए उसने नाक में रुई भर दी गई और सिर पर फूलों का हार पहनाया गया। मरिया ने इस अंतिम संस्कार को आयोजित करने में मदद करने के लिए अपने दोस्तों, परिवार और पड़ोसियों को धन्यवाद दिया और इसे 'सपना सच होने' जैसा बताया।

अंतिम संस्कार में आए लोगों को मरीया की सलाह

अंतिम संस्कार में आए लोगों को मरीया की सलाह

मरीया ने इस दौरान कहा कि अगर वह कल मर भी जाती हैं, तो किसी को उसके लिए कुछ नहीं करना चाहिए क्योंकि उसने 'यह सब' किया है। मरिया ने अंतिम संस्कार में मौजूद लोगों को यह भी सलाह दी कि वे 'जल्द ही न मरें' क्योंकि यह ताबूत के अंदर 'गर्म और अकेला' है। मारीया का अजीबो-गरीब कारनामा सोशल मीडिया पर चर्चाओं की विषय बन गया।

सोशल मीडिया पर आया ऐसा रिएक्शन

सोशल मीडिया पर आया ऐसा रिएक्शन

सोशल मीडिया पर कुछ लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। लोग इसे मरीया का पब्लिसिटी स्टंट बता रहा है। साथ कह रही है कि वो कोरोना वायरस से मरे चुके लोगों का मजाक उड़ा रही हैं। हालांकि मरिया ने कहा कि उन्होंने महामारी के दौरान हुई मौतों ने उन्हें नकली अंतिम संस्कार के साथ अपने जीवन का जश्न मनाने के लिए प्रेरित किया है।

Bizarre: पाकिस्तानी शख्स ने बिरयानी के साथ किया अजीब प्रयोग, इंटरनेट पर उड़ने लगा मजाकBizarre: पाकिस्तानी शख्स ने बिरयानी के साथ किया अजीब प्रयोग, इंटरनेट पर उड़ने लगा मजाक

Comments
English summary
chile woman fake funeral Rehearsal invite friends and family
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X