क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'मैंने खुद में सिरिंज से इंजेक्ट किया था स्पर्म और.....', मां बनी महिला के दावे से सब हैरान

ब्रिटेन की एक महिला का दावा है कि उन्होंने प्रेग्नेंट होने के लिए शारीरिक संबंध नहीं बनाए, बल्कि एक सिरिंज का इस्तेमाल किया।

Google Oneindia News
British

क्या कोई महिला बिना शारीरिक संबंध बनाए प्रेग्नेंट हो सकती है? ये सवाल थोड़ा अजीब लग रहा, लेकिन एक महिला के दावे को सुनने के बाद से लोग इसका जवाब खोजने में लगे हुए हैं। कुछ लोग इसे सही मान रहे, जबकि कुछ का कहना है कि ये सब पब्लिसिटी के लिए किया जा रहा।

ब्रिटेन का है मामला

ब्रिटेन का है मामला

दरअसल ब्रिटेन के मैनचेस्टर में शैनन नाजरोविज रहती हैं। उनकी उम्र अभी 23 साल ही है और वो मां बन गईं। उनका दावा है कि उन्होंने किसी पुरुष के साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाए, बल्कि उन्होंने प्रेग्नेंट होने के लिए इंजेक्शन की सिरिंज का इस्तेमाल किया। ये प्रयोग सफल रहा और उन्होंने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है।

समलैंगिक हैं शैनन

समलैंगिक हैं शैनन

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक शैनन समलैंगिक हैं, इस वजह से वो किसी पुरुष के साथ संबंध नहीं बनाना चाहती थीं। हालांकि काफी वक्त से उनको एक बच्चा चाहिए था। इस वजह से उन्होंने एक डोनर से स्पर्म लिया। इसके बाद उसे सीरिंज के जरिए अपने प्राइवेट पार्ट में डाला। ये प्रयोग सफल रहा और कुछ दिनों बाद वो प्रेग्नेंट हो गईं।

बेटी को दिया जन्म

बेटी को दिया जन्म

अब वो एक बेटी की मां हैं और उसके साथ अपनी जिंदगी गुजार रहीं। हाल ही में उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी पर एक वीडियो बनाया था। उन्होंने कहा कि लोगों को विश्वास नहीं होता कि मैं बिना शारीरिक संबंध बनाए प्रेग्नेंट हो सकती हूं, लेकिन ये सच है। वो समलैंगिक हैं और उनके पास कोई दूसरा ऑप्शन नहीं था। महिला का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

मिल गया था परफेक्ट डोनर

मिल गया था परफेक्ट डोनर

शैनन के मुताबिक सबसे बड़ा चुनौती वाला काम डोनर खोजना था। हालांकि ये उनको आसानी से मिल गया। उन्होंने सबसे पहले डोनर की जांच करवाई। जब उसकी सारी रिपोर्ट सही निकली तो उन्होंने एक सिरिंज का इस्तेमाल किया। ये प्रक्रिया सही रही। उन्होंने उसके बारे में काफी खोज की थी। इस पूरी प्रक्रिया को वो Home Insemination कह रही हैं।

2022 में उर्फी जावेद के 22 'अतरंगी अवतार', जिसे देख शर्मा गए लोग

क्या सच बोल रहीं शैनन?

क्या सच बोल रहीं शैनन?

वैसे ये अपने आप में अनोखा मामला है। अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि शैनन सच बोल रहीं या पब्लिसिटी के लिए उन्होंने ऐसा किया है। ऐसे में एक्सपर्ट भी महिलाओं को अपने आप से ऐसा नहीं करने की सलाह दे रहे हैं।

Comments
English summary
British woman Shannon Nazarowicz pregnancy story with baby girl
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X