क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Photos: महिला ने खरीदा 'जिंजरब्रेड हाउस', पैकेट खोलते ही अंदर से निकली शिकारी मकड़ी और फिर...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। क्रिसमस (Christmas 2020) का त्योहार आने में अब एक हफ्ते से भी कम समय बचा है, ऐसे में लोग क्रिसमस की तैयारियों के लिए बाजार से खरीदारी शुरू कर चुके हैं। हममें से कई लोगों को त्योहार पर मीठा खाना पसंद हैं और क्रिसमस पर केक ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया (Australia) की एक महिला भी जिंजरब्रेड हाउस (Gingerbread House) खरीदकर घर लाई लेकिन उसके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे वह कभी भूल नहीं पाएगी।

मकड़ी ने जिंजरब्रेड हाउस को बनाया आशियाना

मकड़ी ने जिंजरब्रेड हाउस को बनाया आशियाना

बता दें कि जिंजरब्रेड हाउस को आसान शब्दों में केक कहा जा सकता है जो किसी घर के आकार का बना होता है। इसे खाना कई लोग पसंद करते हैं। कुछ निपुण लोग इसे खुद बना लेते हैं तो कुछ मार्केट से खरीदकर लाते हैं। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी की रहने वाली केटी गोम्पर्ट्ज (Katie Gompertz) को भी जिंजरब्रेड हाउस काफी पसंद है और वह अक्सर इसे बाजार से खरीदती रहती हैं। लेकिन हाल ही में उनके साथ जो हुआ उसके बाद वह जिंजरब्रेड हाउस को देखना भी पसंद नहीं करेगी।

ऑस्ट्रेलियाई महिला को हुआ डरावना अनुभव

ऑस्ट्रेलियाई महिला को हुआ डरावना अनुभव

दरअसल, केटी गोम्पर्ट्ज मार्केट से जो जिंजरब्रेड हाउस खरीदकर लाई थीं उसमें पहले से ही एक विशालकाय मकड़ी ने अपना आशियाना बना रखा था। केटी गोम्पर्ट्ज को बिल्कुल उम्मीद नहीं थी की वह अपनी जिंदगी में कभी ऐसा पल भी देखेंगे। जिंजरब्रेड हाउस के अंदर बड़ी से मकड़ी (Giant Spider With Eggs Inside) देखने के बाद वह जोर से चीख पड़ीं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केटी ने ऑस्ट्रेलियाई सुपरमार्केट चेन वूलवर्थ्स से जिंजरब्रेड हाउस खरीदा था।

जिंजरब्रेड हाउस के अंदर थी शिकारी मकड़ी

जिंजरब्रेड हाउस के अंदर थी शिकारी मकड़ी

केटी गोम्पर्ट्ज को इस बात की बिल्कुल भी भनक नहीं थी कि जिंजरब्रेड हाउस के अंदर एक शिकारी मकड़ी अपना घर बनाकर बैठी है। उन्होंने हमेशा की तरह पैकेट खोला लेकिन इस बार अंदर उन्हें एक विशालकाय शिकारी मकड़ी घूमती दिखी। केटी बताती हैं, 'सोने से पहले मैं हमेशा की तरह एक कप चाय पी रही थी, फिर मैंने किचन में जाकर माइक्रोवेव में रखा जिंजगब्रेड हाउस देखा। इस बीच मुझे उसके अंदर कुछ हलचल दिखाई दी।'

सुपरमार्केट चेन ने महिला से मांगी माफी

सुपरमार्केट चेन ने महिला से मांगी माफी

केटी ने आगे कहा, 'मैंने जिंजरब्रेड हाउस के अंदर से पैर बाहर की तरफ निकलते देखा। जब मैंने ध्यान दिया तो पता चला वह एक बड़ी मकड़ी थी।' केटी ने अपने फेसबुक पेज पर भी जिंजरब्रेड हाउस के अंदर मौजूद मकड़ी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। अब यह फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जब यह वायरल फोटो वूलवर्थ्स तक पहुंची तो उन्होंने भी कमेंट बॉक्स में इस डरावने अनुभव के लिए केटी से मांफी मांगी। उन्होंने लिखा, 'हम क्वालिटी के साथ समझौता नहीं कर सकते, फिर ऐसी गलती नहीं होगी। इस घटना के बाद हम सपलायर के साथ संपर्क में हैं।'

यह भी पढ़ें: सांप के बाद अब मकड़ी ने किया चिड़िया का शिकार, VIDEO देख लोग रह गए हैरान

Comments
English summary
Australian woman bought gingerbread house the spider came out from inside Photos Viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X