क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गाय की मदद से बनाया जा सकता है एड्स का टीका

  • गाय को लेकर ऐसी जानकारी सामने आई है जो दुनिया के लिए खुशखबरी बन सकती है.
  • प्रतिरक्षा के तौर पर ये जानवर लगातार ऐसे विशेष एंटीबॉडीज प्रोड्यूस करते हैं
  • अमरीका के नेशनल इंस्टीच्यूट्स ऑफ़ हेल्थ ने इस नई जानकारी को बेहतरीन बताया है.

By जेम्स गैलघर - स्वास्थ्य और विज्ञान संवाददाता, बीबीसी न्यूज़
Google Oneindia News
गाय
Getty Images
गाय

अमरीकी शोधकर्ताओं का कहना है कि एचआईवी से निपटने के लिए वैक्सीन बनाने में गाय काफी मददगार साबित हो सकती है.

प्रतिरक्षा के तौर पर ये जानवर लगातार ऐसे विशेष एंटीबॉडीज प्रोड्यूस करते हैं जिनके जरिए एचआईवी को खत्म किया जा सकता है.

ऐसा माना जा रहा है कि कॉप्लेक्स और बैक्टीरिया युक्त पाचन तंत्र की वजह से गायों में प्रतिरक्षा की क्षमता ज़्यादा विकसित हो जाती है.

अमरीका के नेशनल इंस्टीच्यूट्स ऑफ़ हेल्थ ने इस नई जानकारी को बेहतरीन बताया है.

एचआईवी एक घातक प्रतिद्वंद्वी है और इतनी जल्दी अपनी स्थिति बदलता है कि वायरस को मरीज़ के प्रतिरक्षा सिस्टम में हमला करने का रास्ता मिल जाता है. एचआईवी अपनी मौजूदगी को बदलता रहता है.

एक वैक्सीन मरीज़ के रोग प्रतिरोधक सिस्टम को विकसित कर सकती है और लोगों को संक्रमण के पहले स्टेज पर बचा सकती है.

गाय को हमारे यहां माँ मानते हैं लेकिन....

ये लड़की किसके लिए पहन रही है गाय का मुखौटा?

गाय
Getty Images
गाय

गाय का योगदान

इंटरनेशनल एड्स वैक्सीन इनिशिएटिव और द स्क्रिप्स रिसर्च इंस्टीच्यूट ने गायों की प्रतिरक्षा क्षमता को लेकर टेस्ट शुरू किया.

एक शोधकर्ता डॉक्टर डेविन सोक ने बीबीसी न्यूज़ को बताया, "इसके परिणाम ने हमें हैरान कर दिया."

ज़रूरी एंटीबॉडीज़ गायों के प्रतिरक्षा तंत्र में कई सप्ताह में बनते हैं.

डॉक्टर सोक ने कहा, "यह बेहद उन्मुक्त कर देने वाला मौका था. इंसानों में ऐसे एंटीबॉडी विकसित होने में क़रीब तीन से पांच साल लग जाते हैं."

उन्होंने कहा, "यह बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके पहले यह इतना आसान नहीं लग रहा था. किसे पता था कि एचआईवी के इलाज में गाय का योगदान होगा."

'हर तरफ़ से गाय बांग्लादेश जा रही है'

गाय से लेकर बाघ तक टेंशन में

गाय
Getty Images
गाय

चुनौती

'नेचर' नाम के जर्नल में प्रकाशित नतीजों में बताया गया है कि गाय की एंटीबॉडीज से एचआईवी के असर को 42 दिनों में 20 फ़ीसदी तक खत्म किया जा सकता है.

प्रयोगशाला परीक्षण में पता चला कि 381 दिनों में ये एंटीबॉडीज़ 96 फीसदी तक एचआईवी को बेअसर कर सकते हैं.

एक और शोधकर्ता डॉक्टर डेनिस बर्टन ने कहा कि इस अध्ययन में मिली जानकारियां बेहतरीन हैं. उन्होंने कहा, "इंसानों की तुलना में जानवरों के एंटीबॉडीज ज्यादा यूनीक होते हैं और एचआईवी को खत्म करने की क्षमता रखते हैं."

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
AIDS vaccine can be made with the help of cow
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X