क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

22 महीने के बेटे ने मम्मी के फोन से कर डाली 1.40 लाख की ऑनलाइन शॉपिंग, सामान पहुंचा तो उड़ गए होश

Google Oneindia News

न्यू जर्सी, 24 जनवरी: एक्सपर्ट कहते हैं कि मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स को बच्चों से दूर रखना चाहिए या फिर जब बच्चे पास हो तो उनको बंद कर देना चाहिए। यह इसलिए कि बच्चों की सुरक्षा हो सकें और गैजेट्स को भी किसी तरह से नुकसान ना हो, लेकिन आजकल के पेरेंट्स बच्चों के हाथ में मोबाइल दे देते हैं, जिससे बच्चे मोबाइल में कार्टून देखकर शांत रहे और माता पिता की सोच रहती है बच्चा बिजी हैं परेशान नहीं करेगा, लेकिन कभी यही सुकून घाट का सौदा साबित होता है, कैसे पढ़िए पूरी खबर...

अयांश ने किया 1.40 लाख का फर्नीचर ऑर्डर

अयांश ने किया 1.40 लाख का फर्नीचर ऑर्डर

दरअसल, न्यू जर्सी की यह घटना इस बात जीता जागता सबूत है कि क्यों माता-पिता को हमेशा अपना फोन लॉक करना चाहिए या अपने बच्चों से उससे दूर रखना चाहिए, क्योंकि 22 महीने के अयांश के माता पिता को लाखों का घाटा झेलना पड़ा। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार अयांश जो 22 महीने का है और अभी भी अपने डायपर में है उसने 2,000 डॉलर यानी 1.4 लाख रुपए का फर्नीचर ऑनलाइन ऑर्डर कर दिया, जिसकी भनक उनके पेरेंट्स को भी नहीं लगी।

जब सामान पहुंचा घर तो मम्मी-पापा हैरान

जब सामान पहुंचा घर तो मम्मी-पापा हैरान

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह अचनाक ऑनलाइन शॉपिंग उस वक्त हुई जब अयांश की मां मधु ने अपने फोन पर वॉलमार्ट की वेबसाइट ब्राउज करने के बाद अपने शॉपिंग कार्ट में बहुत सारा सामान रखा था। मधु सिर्फ अपने नए घर के लिए कुछ चीजें खरीदना चाहती थी। लेकिन उनके मोबाइल लवर बेटे ने सभी चीजों को ऑनलाइन खरीद डाला। माता-पिता उस वक्त हैरान रह गए जब नए फर्नीचर वाले बॉक्स उनके एड्रेस पर पहुंचाए जाने लगे।

बिना जरूरत की चीजों को बेटे ने मंगाया

बिना जरूरत की चीजों को बेटे ने मंगाया

अयांश के पिता प्रमोद कुमार ने कहा, "यह विश्वास करना वाकई मुश्किल है कि उसने ऐसा किया है, लेकिन ऐसा ही हुआ है।" इतना ही नहीं कुछ बक्से इतने बड़े थे कि वे दरवाजे में भी नहीं आ रहे थे। जब मां ने अपने वॉलमार्ट अकाउंट को चैक किया को उसने पाया कि उसके बेटे ने कुर्सियां, फूलों के स्टैंड और बहुत सी अन्य चीजों का ऑर्डर दिया था, जिनकी उन्हें बिल्कुल भी जरूरत नहीं थी। इस पर मधु ने कहा कि अयांश बहुत छोटा है, वह बहुत प्यारा है, हम हंस रहे थे कि उसने यह सब सामान ऑर्डर किया।

न्यू जर्सी में भारतीय कपल के साथ हुई घटना

न्यू जर्सी में भारतीय कपल के साथ हुई घटना

अमेरिका के न्यू जर्सी में रहने वाले भारतीय कपल के साथ हुई यह घटना अब इंटरनेट पर लोग खूब चटकारे लेकर पढ़ रहे हैं। एनबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार तकनीक की समझ रखने वाला बच्चा अपने माता-पिता और बड़े भाई-बहनों पर पूरा ध्यान दे रहा था, जो सभी इंटरनेट पर चीजों को ब्राउज करने के लिए फोन का इस्तेमाल करते हैं। वहीं अब लड़के पिता ने कहा कि वे यहां से अपने फोन पर फेस लॉक पहचान और पासकोड का यूज करना शुरू करेंगे।

ऑनलाइन शॉपिंग का नया कारनामा, शख्स ने मंगवाया पासपोर्ट कवर, आ गया असली Passportऑनलाइन शॉपिंग का नया कारनामा, शख्स ने मंगवाया पासपोर्ट कवर, आ गया असली Passport

English summary
22 month old son in New Jersey did online shopping of 1.40 lakhs from his mother's phone
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X