बीकानेर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का भाभीजी पापड़ के अब दीप जलाकर कोरोना भगाने का वीडियो वायरल

By आनंद आचार्य
Google Oneindia News

बीकानेर, 2 मई। राजस्थान के बीकानेर से सांसद व केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। इस बार मंत्री मेघवाल दीप जलाकर को कोरोना को जड़ से खत्म करने के प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं। हालंकि यह वायरल वीडियो पुराना बताया जा रहा है, मगर फिलहाल यह सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया यूजर मंत्री को ट्रोल कर रहे

सोशल मीडिया यूजर मंत्री को ट्रोल कर रहे

इससे पहले केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भाभीजी पापड़ का प्रचार करते हुए कहा ​था कि इससे कोरोना को खत्म करने में मदद मिलेगी। इन दोनों ही वीडियो के लिए सोशल मीडिया यूजर मंत्री को ट्रोल कर रहे हैं।

'आओ सब मिलकर दीप जलाएं कोरोना को जड़ से मिटाएं'

'आओ सब मिलकर दीप जलाएं कोरोना को जड़ से मिटाएं'

ताजा वायरल वीडियो में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल कोरोना से जुड़ा गीत गा रहे हैं, जिसमें बोल रहे हैं कि 'आओ सब मिलकर दीप जलाएं। कोरोना को जड़ से मिटाएं' वहीं, इस वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस नेता भी मौके को भुनाने का प्रयास कर रहे हैं। PCC उपाध्यक्ष गोविंद राम मेघवाल, राजीव यूथ क्लब के अनिल कल्ला सहित अन्य लोग इस वीडियो को शेयर कर मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से पूछ रहे हैं कि क्या अब प्राथना से कोरोना खत्म हो गया।

लोगों में आक्रोश व्याप्त

दरअसल राजस्थान में बढ़ते कोरोना सक्रमण को लेकर 25 सांसदों की भूमिका को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है, क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में ऑक्सीजन , दवाई सहित अन्य उपकरणों की कमी जता चुके हैं। साथ ही राजस्थान के सभी 25 सांसदों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर राजस्थान में इन चीजों की आपूर्ति करने की मांग की बात कह चुके हैं, मगर फिर भी राजस्थान में किसी सांसद ने आगे आकर इसकी पहल नहीं की है।

प्रतिदिन 800 से 900 कोरोना से संक्रमित

प्रतिदिन 800 से 900 कोरोना से संक्रमित

वहीं, दूसरी ओर बीकानेर में कोरोना की दूसरी लहर के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने अब तक बीकानेर में आकर ना तो अस्पतालों का निरीक्षण किया है और ना ही जनता की सुध ली है। बीकानेर में लगातार कोरोना संक्रमण फैल रहा है। प्रतिदिन 800 से 900 कोरोना से संक्रमित मरीज सामने आ रहे है। 4 से 5 लोगों की कोरोना से मौत हो रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का भाभीजी पापड़ खाओ ओर कोरोना को भगाओ का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था, जिसमें मंत्री मेघवाल ने कहा था कि भाभीजी पापड़ खाने से कोरोना वायरस ठीक हो जाता है।

मधुपुर उपचुनाव 2021 चुनाव परिणामः चौथे राउंड की गिनती पूरे होने तक भाजपा प्रत्याशी आगेमधुपुर उपचुनाव 2021 चुनाव परिणामः चौथे राउंड की गिनती पूरे होने तक भाजपा प्रत्याशी आगे

Comments
English summary
Union Minister Arjun Ram Meghwal's Video deep jalao corona ko bhagao after Bhabhaiji papad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X