बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Transgender Viral Video: किन्नरों ने पेश की मानवता की मिसाल, चलती ट्रेन में कराई डिलीवरी, जमकर हो रही तरीफ

Transgender Viral Video: ट्रेन में महिला को प्रसव पीड़ा हो रहा था लेकिन किसी महिला यात्री ने उसकी मदद नहीं कि, किन्नरों की एक टोली वहां पहुंची तो महिला को दर्द से कराहते देखा, जिसके बाद उसे बाथरूम ले गई और डिलीवरी हुई।

Google Oneindia News

Transgender Viral Video: ट्रेन की बॉगी में किन्नरों के दाखिल होते ही ज्यादातर यात्री उन्हें दूर भगाने लगते हैं। किन्नरों की बदतमीज़ी के मामले भी सामने आते रहते हैं। वहीं बिहार के जमुई ज़िले के किन्नरों की दरियादिली का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। किन्नरों की ममता देखने के बाद लोग उनके पहल की काफी सराहना कर रहे हैं। दरअसल जमुई जिले के झाझा-जसीडीह रेल खंड में ट्रेन यात्रा के दौरान एक महिला को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगा। आसपास के लोग कुछ करते उससे पहले ही किन्नरों ने पहल करते हुए ट्रेन में ही महिला की डिलीवरी करवाई।

हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस में हुई डिलीवरी

हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस में हुई डिलीवरी

हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस D5 कोच में शेखपुरा जिले की रहने वाली महिला यात्री सफर कर रही थी। लखीसराय जाने के दौरान ट्रेन जैसे ही जसीडीह रेलवे स्टेशन से खुली तो महिला को लेबर पेन होने लगा। महिला दर्द से कराह रही थी लेकिन वहां मौजूद अन्य महिला यात्री उनसकी मदद करने से कतरा रही थी।महिला के दर्द पर किसी का दिल नहीं पसीजा, इतने में किन्नरों की टोली पैसे मांगते मांगते टोली सिमुलतला रेलवे स्टेशन के बॉगी में दाखिल हुई।

Recommended Video

किन्नरों ने कराई चलती ट्रेन में महिला की डिलीवरी
सिमुलतला रेलवे स्टेशन के पास हुई डिलीवरी

सिमुलतला रेलवे स्टेशन के पास हुई डिलीवरी

सिमुलतला रेलवे स्टेशन के पास महिला को प्रसव पीड़ा से कराहते हुए जैसे ही किन्नरों ने देखा, बिना वक्त गंवाए महिला को बाथरूम लेकर गई और वहा प्रसव कराया। महिला ने एक स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया। सभी किन्नरों ने नवजात बेटे को गोद में लेकर आशीर्वाद दिया। महिला के बेटे को जन्म देने पर किन्नरों में खुशी का माहौल देखने को मिला।

किन्नरों की दरियादिली वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

किन्नरों की दरियादिली वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

किन्नरों ने महिला की ना सिर्फ़ मदद की, बल्कि उन्होंने दरिदादिली दिखाते हुए यह कहा कि अगर आप लोगों के पास पैसे नहीं हैं. तो हम लोगों से ले लीजिए और महिला को अस्पताल ले जाएं। बच्चे को डॉक्टर से दिखा लें। इसके बद सभी किन्नर झाझा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतर गए। ट्रेन में मौजूद एक यात्री ने किन्नरों की दरियादिली का यह वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और उसे वायरल कर दिया। वीडियों देखने के बाद हर कोई किन्नरों के पहल की सराहना कर रहा है।

ये भी पढ़ें: Viral Video: RPF की जांबाजी को सलाम, 'मौत के मुंह' से यात्री को बचाया, किया जाएगा सम्मानित

Comments
English summary
Viral Video Of Transgender Did Delivery Of Women In Janshatabdi Train
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X