बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Bihar Viral Video: ‘रंगीन मिजाज’ Teacher ने लगाए Dancer के साथ ठुमके, बोला- बहक गया था

शिक्षक अभय सिंह से जब उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो पहले उन्होंने कहा कि बहक गया था। फिर उन्होंने अपने बयान को तुरंत ही बदल दिया और कहा कि वायरल वीडियो मेरा नहीं है, क्योंकि मैं उस समय गया में नहीं था।

Google Oneindia News

Bihar Viral Video: बिहार के विभिन्न ज़िलों में दशहरा पर ऑर्केष्ट्रा आयोजन किया गया था। अब ऑर्केष्ट्रा के वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वहीं गया का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें बार बालाओं के साथ 'रंगीन मिजाज' शिक्षक ठुमका लगाते नज़र आ रहे हैं। वीडियो के बारे में जब जानकारी इकट्ठा की गई गया तो पता चला कि मंगलवार यह वीडियो है। नवमी की रात में ऑर्केष्ट्रा कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें शिक्षक ने भी बार बालाओं के साथ ठुमके लगा रहे थे।

ऑर्केष्ट्रा में ‘रंगीन मिजाज’ Teacher ने लगा ठुमके

ऑर्केष्ट्रा में ‘रंगीन मिजाज’ Teacher ने लगा ठुमके

गया जिले के बेला गांव (गहलौर पंचायत, मोहड़ा प्रखंड) में ऑर्केष्ट्रा कार्यक्रम में शिक्षक अभय कुमार सिंह भी डांस देखने पहुंचे थे। गांव के ही उच्च विद्यालय हो रहे ऑर्केष्ट्रा कार्यक्रम में डांसर को नाचता देख शिक्षक भी ठुमका लगाने लगे। नाचते-नाचते वह इतना उत्साहित हो गए की मुंह में नोट दबाए हुए डांसर संग ठुमके लगाने लगे। शिक्षक के इस तरह का हरकत देख स्थानीय लोगों ने वीडियो बना लिया। वहीं लोगों ने कहा कि यह खुद जब इस तरह का हरकत करता है तो गांव के बच्चों को क्या शिक्षा देगा।

समाज के बच्चों को शिक्षक ने दिय गलत संदेश

समाज के बच्चों को शिक्षक ने दिय गलत संदेश

वायरल वीडियो के बारे में जब ग्रामीणों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि शिक्षक अभय कुमार का बेला गांव में ही पैतृक घर है। वह कार्यक्रम में बार बालाओं के संग मुंह में नोट दबाए ठुमके लगा रहे थे। इससे समाज में छात्रों को गलत संदेश गया है। जब वह खुद शिक्षक होकर समाज के बच्चों का खयाल नहीं करेंगे तो फिर वह बच्चों के भविष्य को किया सुधारेंगे। उन्होंने अपने इस कृत्य से समाज में बहुत की गलत संदेश दिया है।

शिक्षक ने कहा- बहक गया था

शिक्षक ने कहा- बहक गया था

शिक्षक अभय सिंह से जब उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो पहले उन्होंने कहा कि बहक गया था। फिर उन्होंने अपने बयान को तुरंत ही बदल दिया और कहा कि वायरल वीडियो मेरा नहीं है, क्योंकि मैं उस समय गया में नहीं था। फ़र्ज़ी वीडियो वायरल कर उन्हें बदनाम करने की साज़िश रची जा रही है।

देवी मंदिर की सीढ़ियों पर बनाया रील

देवी मंदिर की सीढ़ियों पर बनाया रील

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के लवकुशनगर की एक युवती के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद से उसकी मुश्किले बढ़ गई हैं। देवी मंदिर की सीढ़ियों मुन्नी बदनाम हुई, गाने पर युवती ने अश्लील डांस किया और श्रद्धालुओं के बीच वीडियो बनाने के बाद सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। वीडियो वायरल होने के बाद हिन्दू संगठनों ने कड़ा विरोध जताया है। वहीं मामला गृहमंत्री के पास पहुंचने के बाद पुलिस अधीक्षक को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए।

अश्लील डांस से विवादों में नेहा मिश्रा

अश्लील डांस से विवादों में नेहा मिश्रा

वायरल वीडियो से विवादों में आ लड़की का नाम नेहा मिश्रा है। उन्होंने प्रसिद्ध बम्बरबैनी माता मंदिर परिसर की सीढ़ियों पर डांस वीडियो बनाया था। मुन्नी बदनाम हुई, डॉर्लिंग तेरे लिए और शिल्पा की बेहोशी अदा, इन सब गानों पर वीडियो बना रही थी। अश्लील गाने पर अश्लील तरीके से आधे-अधूरे कपड़े में डांस पर हिन्दू संगठन ने विरोध जताया है। वहीं विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने पुलिस और जिला प्रशासन से युवती पर कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद नेहा ने सोशल मीडिया के ज़रिए माफी मांग ली थी।

ये भी पढ़ें: बिहार: 7 साल बाद ज़िंदा हुआ 'मृत' बच्चा, 4 महीने का था तो हुआ मां से जुदा, अब हुई मुलाकात

Comments
English summary
Bihar viral video, gaya bela village highschool teacher abhay kumar dance video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X