बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Any desk से ठगी ही नहीं, परीक्षा में पेपर भी सॉल्व कर रहे शातिर, चौंकाने वाला है खुलासा

Any desk के जरिए परीक्षा पेपर सॉल्व करने का हैरअंगेज़ मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शातिरों ने परीक्षा सेंटर का सर्वर ही हैक कर लिया और रिमोट एक्सेस के ज़रिए प्रश्न हल किया गया।

Google Oneindia News
Shrishti Infotec Examination Centre Server Hack CTET Exam Paper Solve Any Desk

Any desk के ज़रिए साइबर ठगी के मामले की कई खबरें आपने पढ़ी होगी, लेकिन आज हम आपको एनी डेस्क के ज़रिए परीक्षा पेपर सॉल्व करने की खबर से रूबरू करवा रहे हैं। खबर पढ़ कर आप भी कहेंगे की यक़ीन नहीं होता... ताज़ा मामला सेंट्रल बोर्ड ऑफ स्कूल एग्जामिनेशन की तरफ से आयोजित CTET ऑनलाइन परीक्षा में पेपर सॉल्व करने का है। मिली जानकारी के मुताबिक शातिरों ने सेंटर के सर्वर को ही हैक कर लिया। आरा के सृष्टि इंफोटेक परीक्षा सेंटर में हुए सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट की ऑनलाइन परीक्षा में प्रश्न पत्र सॉल्व करने का मामला प्रकाश में आया है। ग़ौरतलब है कि 5.46 लाख अभ्यर्थी सिर्फ बिहार से ही इस परीक्षा में बैठे थे।

परीक्षा सेंटर का सर्वर हैक !

परीक्षा सेंटर का सर्वर हैक !

CTET प्रश्न पत्र सॉल्व करने के मामले में बताया जा रहा है कि आरा के सृष्टि इंफोटेक परीक्षा सेंटर के सर्वर को ही शातिरों ने हैक कर लिया। सेंटर के सिस्टम को रिमोट से एक्सेस कर प्रश्नों के उत्तर को सॉल्व किया जा रहा था। वहीं सेंटर के डायरेक्टर रवि भूषण ने इन आरोपो को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि जो वीडियो वायरल हुआ है वह उनके सेंटर का नहीं है, किसी और जगह का वीडियो होगा। वहीं उन्होंने कहा कि ये भी मुमकिन है कि मॉक के दिन किसी ने वीडियो बनाया होगा और उसे वायरल कर दिया। इस बात की उन्हें जानकारी नहीं है। सर्वर हैक होने वाली खबर सही नहीं है। वहीं लोगों ने कहा कि इस मामले में उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। कभी प्रश्न पत्र लीक होता है तो कभी सर्वर हैक हो जाता है। बिहार में ही सारे क्राइम होते हैं।

7 फरवरी 2023 तक होगी परीक्षा

7 फरवरी 2023 तक होगी परीक्षा

28 दिसंबर से CBSE की तरफ़ से CTET परीक्षा आयोजित हुई है, 7 फरवरी 2023 तक यह परीक्षा होगी। 24 दिनों तक चलने वाली इस परीक्षा में देश भर से करीब 32 लाख अभ्यर्थी एग्ज़ाम दे रहे हैं। बिहार के 5.46 लाख अभ्यर्थियों के लिए प्रदेश के सात ज़िलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। आपको बता दें कि रोज़ाना दो पाली में परीक्षा आयोजित की जा रही है। सुबह 9.30 बजे से 12 बजे तक पहली पाली और 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक दूसरी पाली की परीक्षा आयोजित हो रही है।

Recommended Video

मुंगेर: देखिए, CCTV फुटेज में कैद मोबाइल चोरी करने वाला शातिर कैसे आया गिरफ्त में ?
CTET एग्ज़ाम क्या होता है ?

CTET एग्ज़ाम क्या होता है ?

CTET एग्ज़ाम के ज़रिए प्राइमरी और एलिमेंट्री स्कूलों में पढ़ाने के लिए शिक्षकों का सेलेक्शन होता है। केंद्रीय विद्यालयों में प्राइमरी टीचर की नौकरी पाने के लिए इस एग्ज़ाम में पास करना ज़रूरी है। एक से पांचवीं कक्षा तक के लिए पहला पेपर पास करना अनिवार्य है, इस पेपर में 150 प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसमें बाल विकास से 30 प्रश्न, गणित से 30 प्रश्न, भाषा-एक से 30 प्रश्न, भाषा दो से 30 प्रश्न और इनवायरमेंट साइंस से 30 प्रश्न को हल करना होता है। वहीं छठवीं से आठवीं कक्षा के लिए दूसरा पेपर होता जिसमें 210 प्रश्न को हल करना होता है।

ये भी पढ़ें: Cyber Scam: 'एक मैसेज आया है चेक करें', क्लिक करते ही महिला के खाते से निकल गए हज़ारों रुपए

Comments
English summary
Shrishti Infotec Examination Centre Server Hack CTET Exam Paper Solve Any Desk
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X