किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर रवाना हुए लालू प्रसाद यादव, बेटी रोहिणी आचार्य देंगी किडनी
Lalu Prasad Yadav: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर रवाना हो गए हैं। शुक्रवार (25 नवंबर) को लालू यादव के साथ छोटे बेटे तेजस्वी और परिवार के अन्य सदस्य भी सिंगापुर गए हैं। सिंगापुर में लालू यादव का किडनी का ट्रांसप्लांट किया जाना है। बता दें, सिंगापुर में रहने वाली लालू यादव दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य अपने पिता को किडनी देंगी।

74 वर्षीय लालू प्रसाद यादव किडनी समेत कई बीमारियों से पीड़ित हैं। पिछले महीने लालू यादव सिंगापुर से वापस लौटे थे, उन्हें डॉक्टर्स ने किडनी ट्रासप्लांट कराने की सलाह दी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआती जांच के बाद दिसंबर के पहले हफ्ते में उनका किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन होगा। वहीं, पिता के सिंगापुर रवाना होने के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, 'हम लोगों को पूरा विश्वास है कि ऑपरेशन सफल होगा, बहुत लोगों कि शुभकामनाएं लालूजी के साथ हैं।'
पिता लालू यादव को किडनी देंगी रोहिणी
लालू यादव की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य ने पिछले दिनों एक ट्वीट कर बताया था कि वह अपने पिता की जान बचाने के लिए अपनी एक किडनी दान करेंगी। रोहिणी ने कहा था, 'मेरा मानन है कि यह सिर्फ एक छोटा सा मांस का टुकड़ा है जो मैं अपने पिता को देना चाहती हूं। मैं पापा के लिए कुछ भी कर सकती हूं। आप सभी प्रार्थना करें कि सब कुछ ठीक हो जाए और पापा फिर से आए और फिर से लोगों की आवाज उठाएं।'