बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहार: सिर्फ़ 4 साल का सियासी सफर, अपने भाई को हराया और बने मंत्री, जानिए कौन हैं शाहनवाज आलम ?

सरफराज आलम के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद जोकीहाट विधानसभा सीट खाली हो गई थी। उस सीट पर राजद ने उपचुनाव में शहनवाज को चुनावी रण में उतारा था और उन्होंने जीत दर्ज की थी।

Google Oneindia News

अररिया, 17 अगस्त 2022। बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद मंत्रिमंडल का भी विस्तार हो चुका है। इसी कड़ी में अररिया जोकीहाट विधायक शहनवाज़ आलम को आपदा प्रबंधन मंत्री बनाया गया है। पहली बार मंत्री बनने पर शहनवाज आलम के पैतृक गांव सिसौना में जमकर जश्न मनाया गया। ग़ौरतलब है कि शहनवाज आलम पूर्व केंद्रीय मंत्री मरहूम तस्लीमुद्दीन के तीसरे बेटे हैं और उनका सियासी सफ़र सिर्फ़ 4 का ही है। आपको बता दें कि 2017 में पिता की मौत के बाद 2018 के लोकसभा उपचुनाव में सरफराज आलम (शहनवाज़ आलम के बड़े भाई) ने जदयू विधायक पद से इस्तीफा देकर राजद की टिकट पर चुनाव लड़कर जीत दर्ज की थी।

Recommended Video

Bihar New Cabinet Expansion: नीतीश के कितने मंत्रियों पर क्रिमिनल केस, कितने मंत्री दागी | *Politics
जोकीहाट सीट पर दोबारा जमाया क़ब्ज़ा

जोकीहाट सीट पर दोबारा जमाया क़ब्ज़ा

सरफराज आलम के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद जोकीहाट विधानसभा सीट खाली हो गई थी। उस सीट पर राजद ने उपचुनाव में शहनवाज को चुनावी रण में उतारा था और उन्होंने जीत दर्ज की थी। 2020 विधानसभा चुनाव में राजद ने शहनवाज आलम को टिकट नहीं दिया था। जिसके बाद उन्होंने (शहनवाज) एआईएमआईएम की टिकट पर चुनावी बिगुल फूंका और जीत दर्ज कर दोबारा विधायक चुने गए। गौरतलब है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में राजद की टिकट पर सरफराज़ आलम (शहनवाज़ आलम के बड़े भाई) ने चुनाव लड़ा था। लेकिन शहनवाज आलम ने अपने ही भाई को चुनाव में मात देकर जोकीहाट सीट पर कब्ज़ा किया था।

राजद कोटे से शहनवाज आलम बने मंत्री

राजद कोटे से शहनवाज आलम बने मंत्री

शाहनवाज आलम 2020 के विधानसभा चुनाव में दूसरी बार एआइएमआइएम की टिकट पर मैदान में उतर कर जीत दर्ज की थी। पिछले महीने सियासी करवट लेते हुए उन्होंने एआइएमआइएम के तीन और विधायक के साथ राजद में की सदस्यता ले ली थी। सियासी गलियारों में यह चर्चा तेज़ है कि राजद में चार विधायक को शामिल कराने में शहनवाज ने अहम भूमिका निभाई थी इसलिए ही उन्हें राजद कोटे से मंत्री बनाया गया।

शहनवाज आलम की संपत्ति और शिक्षा

शहनवाज आलम की संपत्ति और शिक्षा

आपदा प्रबंधन मंत्री बने शहनवाज आलम की संपत्ति और शिक्षा के बारे में बात की जाए तो 40 वर्षीय शहनवाज आलम जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। उनकी शैक्षणिक योग्यता की बात की जाए तो उन्होंने रामजस कालेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक किया। इसके साथ ही एलएलबी की पढ़ाई डीएमडी यूनिवर्सिटी पूणे महाराष्ट्र से की है। उनके पास कुल संपत्ति 2 करोड़ 54 लाख 69 हज़ार 821 रुपये है। इसके साथ ही 7 लाख 61 हज़ार 366 रुपये का बैंक लोन है। सरफराज आलम पर 1 आपराधिक मुकदमा भी दर्ज है।

ये भी पढ़ें: बिहार: विवादों में नीतीश के कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह, जिस दिन करना था सरेंडर, उसी दिन शपथ लेने पहुंचे

Comments
English summary
RJD leader shahanwaz alam news jokihat consituency araria
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X