बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'Pathaan' का विरोध करना बजरंग दल और ABVP को पड़ा महंगा, पोस्टर फाड़ने वाले की तलाश में पुलिस

'Pathaan' फिल्म के रिलीज़ होने से 1 दिन पहले बिहार के भागलपुर जिले में हिंदू संगठनों ने विरोध में पोस्टर फाड़कर जलाया था। मूवी रिलीज़ होने के साथ रिकॉर्ड दर्ज कर रही है। वहीं विरोध करने वाले पर FIR दर्ज की जा रही है।

Google Oneindia News
Pathaan Move Release Update News, Police is searching people who fired pathaan poster

Pathaan Movie Update: शाहरुख खान की मूवी पठान ने रिलीज होते ही रिकॉर्ड बना दिया। वहीं बिहार के भागलपुर जिले में पठान फिल्म के रिलीज़ से एक दिन पहले पुरज़ोर विरोध हुआ। बजरंग दल और ABVP के सदस्यों पोस्टर दीपप्रभा सिनेमा हॉल में लगाये पोस्टर को फाड़ा और जलाकर विरोध दर्ज किया था। बुधवार के दिन फिल्म के रिलीज़ के बाद प्रदेश में कई जगहों पर सुरक्षा बल तैनात कि गए थे। लोगों ने कड़ी सुरक्षा के बीच पठान मूवी देखी। फिल्म तो रिलीज़ होते ही रिकॉर्ड दर्ज कर रही है। वहीं फिल्म का विरोध करने वाले लोगों प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। भागलपुर में फिल्म के पोस्टर फाड़कर जलाने वाले लोगों को पुलिस ढूंढ रही है।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

पठान फिल्म का विरोध कर रहे लोगों की पहचान कर पुलिस उस पर कानूनी कार्रवाई करेगी। 10 लोगों को नामजद आरोपी बताया गया है, वहीं 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वायरल तस्वीरों के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। आपको बता दें कि मंगलवार के दिन हॉल के बाहर पोस्टर लगाने के कुछ ही देर बाद बजरंग दल और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने हॉल के पोस्टर फाड़ दिए और जलाकर खूब नारेबाजी भी की थी।

फिल्म का कही समर्थन तो कही हुआ विरोध

फिल्म का कही समर्थन तो कही हुआ विरोध

Pathaan मूवी रिलीज होने के बाद बिहार में कहीं लोग समर्थन कर रहे हैं तो कहीं विरोध हो रहा है। बिहार के भागलपुर ज़िले में बजरंग दल वालों ने पोस्टर फाड़ और जलाकर विरोध दर्ज किया। उन्होंने कहा कि अगर फिल्म हॉल में चलाया गया तो पूरा हॉल जला देंगे। वहीं मुजफ्फरपुर में पठान मूली हाउसफुल चल रही है। मुजफ्फरपुर के सिनेमाघरों में फर्स्ट शो में इतनी ज्यादा भींड़ थी कि लोगों को पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही थी। शहर के सिर्फ एक सिनेमा घर में 1700 टिकट की एडवांस बुकिंग चल रही है। इतना ही नहीं दूसरे जिले से भी दर्शक मुजफ्फरपुर पहुंच कर शाहरुख खान की मूवी देख रहे हैं। बिहार के लगभग सभी जगहों में मूवी हाउसफुल चल रही है।

सिर चढ़कर बोल रहा ‘पठान का नशा’

सिर चढ़कर बोल रहा ‘पठान का नशा’

बिहार के बेगूसराय जिले में भी पठान मूवी का नशा दर्शकों के स्र चढ़ कर बोल रहा है। मुंगेर से एक व्य्कति बेगूसराय मूवी देखने के लिए आया। जब उससे पूछा गया कि लोग तो विरोध कर रहे हैं फिर आप मुंगेर से यहां मूवी देखने आए हैं। भागलपुर में तो लोग पोस्टर जलाकर कह रहे हैं, हॉल जला देंगे फिर भी लोगों की मूवी के लिए दीवानगी कम नहीं हो रही है। इस पर उसने कहा कि वह कह रहे हैं हॉल जला देंगे मूवी नहीं चलने दंगे, हम कह रहे हैं किडनी बेच देंगे लेकिन मूवी देखेंगे।

Recommended Video

बिहार में शाहरुख खान की मूवी पठान के रिलीज होने से पहले बवाल
हिंदू संगठन हमें डरा नहीं सकते- दर्शक

हिंदू संगठन हमें डरा नहीं सकते- दर्शक

मूवी के रिलीज़ होने के साथ ही दर्शकों के सिर पर पठान का नशा चढ़ सा गया है। बिहार के लगभग सभी जिले में मूवी के टिकट की एडवांस बुकिंग ही चल रही है। बिहार की राजधानी पटना में लोगों ने कहा कि मूवी तो देखेंगे ही, एक बार नहीं हज़ार बार देखेंगे। टिकट एडवांस में बुक कर के मूवी देख रहे हैं। काउंटर टिकट लेकर भी मूवी का लुत्फ़ उठाएंगे। पठान मूवी देखने पहुंचे लोगों ने कहा कि फिल्म में कुछ भी गलत नहीं है, जो लोग विरोध कर रहे हैं उन्हें फिल्म के बारे में कुछ भी नहीं पता। बस धर्म के ठेकेदार कुछ भी बोल दें, वह उसे पत्थर की लकीर मानते हुए आंख बंद कर अमल करने लगते हैं। उनसे पूछ लिया जाए कि क्या गलत है तो बता नहीं पाएंगे बस धर्म के नाम पर विरोध करने की बात करेंगे। फिल्म का विरोध कर रहे हिंदू संगठनों (बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद) के डर से हम लोग फिल्म नहीं देखें यह मुमकिन नहीं है। हम हिंदू हो कर भी फिल्म देखने आए हैं वह लगो मुझे डरा नहीं सकते।

ये भी पढ़ें: Pathaan Movie Controversy: बिहार पहुंचा मूवी बॉयकॉट का मुद्दा, शाहरुख खान की बढ़ीं मुश्किलें

English summary
Pathaan Move Release Update News, Police is searching people who fired pathaan poster
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X