बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहारः नीतीश सरकार पर तेजस्वी यादव का तंज, कहा- इन्होंने युवाओं को ठग लिया

Google Oneindia News

पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव इन दिनों नीति आयोग की एक रिपोर्ट को लेकर नीतीश सरकार को आड़े हाथों ले लिया है। बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि बिहार बेरोजगारी का मुख्य केंद्र है। 78% बेरोजगार ग्रेजुएशन से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट वाले। 16 वर्षों की NDA सरकार बेरोजगारी बढ़ाने के एक सूत्रीय कार्यक्रम पर ही कार्य कर रही है। NDA सरकार का 19 लाख नौकरियाँ देने का वादा था लेकिन अब उस पर कोई चर्चा ही नहीं। इन्होंने युवाओं को ठग लिया।

lalu prasad and tejashwi yadav tweet about niti aayog report against nitish kumar

इसके अलावा ट्वीट कर तेजस्वी यादव ने लिखा कि नीतीश कुमार जी की सत्तालोलुप अदूरदर्शी नीतियों, गलत निर्णयों और अक्षम नेतृत्व के कारण बिहार लगातार तीसरे वर्ष भी नीति आयोग की रिपोर्ट में सबसे फिसड्डी प्रदर्शन के साथ सबसे निचले पायदान पर है। BJP-नीतीश के 16 वर्षों के कागजी विकास का सबूत सहित यही सार, सच्चाई व असल चेहरा है।

लालू प्रसाद ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि नीतीश-भाजपा के 16 वर्षों के अथक प्रयास और नकारात्मक राजनीति का ही प्रतिफल है कि बिहार नीचे से शीर्ष पर है। कथित जंगलराज का रोना रोने वाले पूर्वाग्रह से ग्रस्त जीव आजकल ज़ुबान पर ताला जड़ बिलों में छुपे है। बिहार का सत्यानाश हो जाए लेकिन उन लोगों को सामाजिक आर्थिक न्याय गवारा नहीं।

'नीतीश-BJP ने बिहार को नीचे से टॉप करा दिया', नीति आयोग की रिपोर्ट पर लालू यादव का तंज'नीतीश-BJP ने बिहार को नीचे से टॉप करा दिया', नीति आयोग की रिपोर्ट पर लालू यादव का तंज

इसके अलावा एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि बधाई हो! आख़िरकार 16 वर्षों की बिहारनाशक मेहनत से नीतीश ने बिहार को नीचे से टॉप करा ही दिया। वहीं एक और ट्वीट कर लिखा कि नीतीश में नकारात्मकता कूट-कूट कर भरी हुई है। उसने हमारे द्वारा बनाए गए हज़ारों स्वास्थ्य केंद्रों को बंद करा भूत बंगला तो स्कूलों को गैराज बना दिया।इसी का परिणाम है आज इन्हीं का नीति आयोग बिहार को नीचे से टॉप करा रहा है। कथित डबल इंजन बिहारियों के लिए ट्रबल इंजन बन गया है।

English summary
lalu prasad and tejashwi yadav tweet about niti aayog report against nitish kumar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X