बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहार में बहार है! 13,585 करोड़ की लागत से 15 राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन और शिलान्यास, देखिए लिस्ट

बिहार में इन दिनों पूरे देश में सुर्खियां बटोर रहा है, हाल ही में पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा पेप्सी का बॉटलिंग प्लांट लगा था। उसके बाद से बिहार में निवेशकों का अंबार लगा हुआ है।

Google Oneindia News

पटना, 7 जून 2022। बिहार इन दिनों पूरे देश में सुर्खियां बटोर रहा है, हाल ही में पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा पेप्सी का बॉटलिंग प्लांट लगा था। उसके बाद से बिहार में निवेशकों का अंबार लगा हुआ है। अब टेक्सटाइल एंड लेदर के क्षेत्र में रोजगार बढ़ने के अवसर हैं। इसके साथ ही बिहार निवेशकों की पसंद इसलिए भी बन रहा है क्योंकि यहां की कनेक्टिविटि में लगातार सुधार किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज गांधी सेतु पर यातायात पूरी तरह से बहाल हो गया है। वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज राजमार्ग से जुड़े 15 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया ।

nitish and shah

1. एनएच 85 की 2 लेन 94.26 किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्या स किया गया। छपरा से सीवान होते हुए गोपालगंज तक जाने वाली सड़क के निर्माण में 1150 करोड़ की लागत आएगी।

2. एनएच-19 के डाउनस्ट्रीम के सुपर स्ट्रक्चर का उद्घाटन किया गया। 1742 करोड़ की लागत से बने 5.58 किलोमीटर के सुपर स्ट्रक्चर से महात्मा़ गांधी सेतु से पटना हाजीपुर के बीच के यातायात में आसानी होगी।

3. एनएच-227 एल, साहरघाट से रहिका, एनएच-227 जे, रहिका से रामपट्टी (मधुबनी बाईपास), एनएच-527 ए और विदेश्वकर स्थान से भेजा एनएच-527 ए के 88.65 किलोमीटर लंबे पथ का निर्माण कराया जाएगा। उमगांव से कलुआही तक बनाए जाने वाली सड़का में 1614 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

4. 69.53 किलोमीटर 6-लेन परियोजना का शिलान्यास किया गया। औरंगाबाद से चोरदाहा/झारखंड बॉर्डर खंड तक एनएच-2 के निर्माण में 1508 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

5. गोपालगंज शहर में एनएच-27 के फ्लाई ओवर एलिवेटेड 4-लेन परियोजना का निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया इसके निर्माण में 185 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

6. 4-लेन एलिवेटेड फ्लाईओवर की 4.23 किमी लंबी सड़क परियोजना का शिलान्यास किया गया। इसके निर्माण में 256 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

7. जयनगर बाईपास पर अप्रोच रोड के साथ 2-लेन की आरओबी परियोजना का शिलान्यास किया गया। 70 करोड़ रुपये की लागत इसका निर्माण किया जाएगा।

8. पटना एम्स से नौबतपुर तक पेव्ड शोल्डर सहित 2-लेन की परियोजना का शिलान्यास किया गया। 10.84 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण कार्य में 88 करोड़ की लागत आएगी।

9. पेव्ड शोल्डर सहित 2/4 लेन कायमनगर-जीरोमाइल सड़क परियोजना का शिलान्यास किया गया। 8.6 किलोमीटर के इस सड़क के निर्माण कार्य में 98 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

10. पेव्ड शोल्डर सहित 2-लेन भागलपुर-मिर्जा चौकी सड़क परियोजना (एनएच-80) का शिलान्यास किया गया। 57 किलोमीटर लंबे सड़के के निर्माण कार्या की लागत 566 करोड़ रुपये आएगी।

11. पेव्ड शोल्डर सहित 2-लेन मुंगेर-भागलपुर वर्तमान सड़क परियोजना (एनएच-80) का उन्नसयन कार्य कराया जाएगा इसकी कुल लंबाई 51 किलोमीटर है जिसमें 478 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

12. ग्रीनफील्ड ए एनएच-80 के मुंगेर से खरिया गांव जंक्शान (पैकेज-1) तक 4 लेन सड़क परियोजना का शिलान्यास किया गया। 26 किलोमीटर तक लंबे 4 लेन के निर्माण कार्य में 1589 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

13. ग्रीनफील्ड बी एनएच-80 के खरिया गांव जंक्श्न से भागलपुर बाईपास (पैकेज-2) तक 4 लेन सड़क परियोजना शिलान्यास किया गया। 29 किलो मीटर तक लंबे 4 लेन के निर्माण कार्य में 1069 करोड़ की रपये की लागत आएगी।

14. ग्रीनफील्ड 2 एनएच-80 के भागलपुर बाईपास से रसूलपुर (पैकेज-3) तक 4 लेन सड़क परियोजना का शिलान्यास किया गया। 32 किलोमीटर तक लंबे 4 लेन के निर्माण कार्य में 1905 करोड़ की लागत आएगी।

15. ग्रीनफील्ड एफ एनएच-80 के रसूलपुर से मिर्जाचौकी (पैकेज-4) तक 4 लेन सड़क परियोजना का शिलान्यास किया गया। 37 किलोमीटर लंबे 4 लेन के निर्माण कार्य में 1225 करोड़ रुपये की लागत आएगी।


ये भी पढ़ें: 'पता था बेटा अफसर बनेगा', बिहार के किसान के बेटे ने क्रैक की UPSC, पहले 3 बार हुआ फेल, चौथी बार में मारी बाजी

Comments
English summary
Inauguration and foundation stone of 15 national projects costing Rs 13,585 crore
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X