बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Eid Ul Adha Special: बिहार में लाखों रुपये में बिका एक बकरा, वज़न जानकर हैरान रह जाएंगे आप

ईद उल अज़हा को लेकर बाजार में बकरों की क़ीमत कोई भी ख़रीदार नहीं देख रहा है। बस बकरा पसंद आते ही मुंह मांगी क़ीमत पर उसे ख़रीद ले रहा है।

Google Oneindia News

पटना, 9 जुलाई 2022। रविवार को पूरे देश में ईद-उल-अज़हा का त्योहार मनाया जाएगा। बकरीद में क़ुर्बानी के लिए बाज़ार में बकरों की ख़रीदारी के लिए भीड़ देखने को मिल रही है। पटना के बाज़ारों में दूर-दूर से लोग बकरा ख़रीदने आ रहे हैं। ग़ौरतलब है कि बकरे की ख़रीदारी के बीच महंगा बकरा ख़रीदने की भी होड़ मची हुई है। ऐसे में बकरों क दाम आसमान छू रहा है। हज़ार रुपये से लेकर लाखों रुपये में लोग बकरे ख़रीद रहे हैं। इन्हीं सब के बीच बिहार में डेढ़ लाख रुपये का अजमेरी बकरे की बिक्री चर्चा का विषय बन गई है।

मुंह मांगी क़ीमत पर बकरा ख़रीद रहे लोग

मुंह मांगी क़ीमत पर बकरा ख़रीद रहे लोग

बिहार की राजधानी पटना के जगदेव पथ स्थित बकरा मार्केट में डेढ़ लाख रुपये में बिका अजमेरी बकरा अब सुर्खियों में है। अजमेरी बकरा के मालिक ने बताया कि दो साल में अजमेरी (बकरा) का वज़न 145 किलो का हो गया है। यह एक खास नस्ल का बकरा है इसलिए इसकी क़ीमत डेढ़ लाख रुपये रखी गई थी। बाज़ार में पहुंचे एक शख्स को यह बकरा काफ़ी पसंद आया तो इसलिए उन्होंने मुंह मांगी क़ीमत पर इसे ख़रीद लिया।

कीमत की वजह से आकर्षण का केंद्र बने बकरे

कीमत की वजह से आकर्षण का केंद्र बने बकरे

ईद उल अज़हा को लेकर बाजार में बकरों की क़ीमत कोई भी ख़रीदार नहीं देख रहा है। बस बकरा पसंद आते ही मुंह मांगी क़ीमत पर उसे ख़रीद ले रहा है। इसी कड़ी में बलिया के रहने वाले युनूस कुरैशी ने अपने बकरे सलमान की कीमत 80 हजार रुपये रखी है। आरा के रहने वाल असगर के बकरा भी अपनी क़मीत की वजह से चर्चा में है। असगर के बकरे का नाम शेरू है और उसकी क़ीमत 75 हज़ार रुपये रखी गई है। वहीं भभुआ के रहने वाले इकबाल का बकरा सल्लु भी अपनी क़ीमत की वजह से लोगों के आकर्षण का केंद्र बन रहा है। इकबाल के सल्लु बकरे की कीमत 60 हज़ार रुपये रखी गई है।

Recommended Video

Bakrid 2022: बकरे ने मालिक को किया मालामाल, जानें कितने में बिका 'सुल्तान' | वनइंडिया हिंदी *News
कई नस्ल के बकरे की हो रही है बिक्रि

कई नस्ल के बकरे की हो रही है बिक्रि

पटना के बकरा बाजार में देश के विभिन्न राज्यों से बकरा बेचने के लिए व्यापारी पहुंचे हैं। झारखंड, उतर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पंजाब से काफ़ी तादाद में व्यापारी पटना बकरा बाज़ार पहुंचे हैं। वहीं प्रदेश (बिहार) के विभिन्न जिलों से भी राजधानी पटना में व्यापारी पहुंच कर बकरे बेच रहे हैं। इनमें पूर्णिया, बेतिया, कटिहार, हाजीपुर, आरा आदि जिलों से सैकड़ों की तादाद में व्यापारी पहुंचे हैं। आपको बता दें कि पटना के बकरा बाजार में तोतापुरी, अजमेरी, पंजाबी बीटल, मालवा, जिरापुरी मालवा, ब्लैक बंगाल, सिरोही, बरबरी, जमुनापुरी जैसे कई नस्ल के बकरे बाज़ार में मौजूद हैं। क़ीमत की परवाह किए बग़ैर लोग शौक से बकरे ख़रीद रहे हैं।

ये भी पढ़ें: बिहार: 'एक जिलाधिकारी ऐसा भी’, रोहतास DM धर्मेंद्र कुमार की सादगी के कायल हुए ग्रामीण

English summary
eid ul adha special, goat sold out worth lakh rupess in patna
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X