बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हर घर नल का जल योजना में लगे भ्रष्टाचार के आरोप पर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने दी सफाई

Google Oneindia News

पटना। हर घर नल का जल योजना में बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद पर भ्रष्टाचार का आरोप लगायाा गया है। वहीं इन आरोपों को लेकर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि हर घर नल का जल योजना की सफलता से घबराकर विपक्ष अनर्गल विलाप कर रहा है। जिस कंपनी को टेंडर देने की बात की जा रही है उन कंपनियों और प्रतिष्ठानों में मेरे परिवार या ससुराल का कोई सदस्य शामिल नहीं है। कटिहार जिलों के 4 वार्ड में सिर्फ चार स्कीम का काम मेरे परिवार की सदस्य पूजा कुमारी को मिला, जिसका कॉन्ट्रैक्ट सरकार के नियमानुसार पीडब्ल्यूडी कोड निविदा प्रक्रिया एवं नियमों के मिताबिक 2019 में किया गया है और संबंधित क्षेत्र में जलापूर्ति भी किया जा रहा है।

Recommended Video

Bihar: करीबियों को सरकारी योजना में करोड़ों का ठेका, क्या बोले Tarkishore Prasad ? | वनइंडिया हिंदी
deputy cm tarkishore prasad statement on alleged of rjd for corruption in har ghar nal ka jal scheme

इसके अलावा तारकिशोर प्रसाद ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिये कहा कि मेरे डिप्टी सीएम बनने के पहले पूरे यह सभी कार्य पूरे किये जा चुके थे। इसलिए मुझपर यह आरोप गलत है कि मैंने उप मुख्यमंत्री रहते हुए प्रभाव का इस्तेमाल किया। डिप्टी सीएम ने कहा कि राजद पर 5 करोड़ लेकर टिकट नहीं देने के मामले में कोर्ट के फैसले के बाद दर्ज हुई प्राथमिकी से जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास राजद के नेता कर रहे हैं।

टिकट के लिए पैसे लेने के आरोप पर तेजस्वी ने की निष्पक्ष जांच की मांग, कहा- देने वाले के पास 5 करोड़ कहां से आएटिकट के लिए पैसे लेने के आरोप पर तेजस्वी ने की निष्पक्ष जांच की मांग, कहा- देने वाले के पास 5 करोड़ कहां से आए

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट नल जल योजना में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के साले, बहू व रिश्तेदारों पर योजना में ठेका लेने का आरोप लगाया गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे को लेकर सीधे सीएम नीतीश कुमार को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश की थी। उन्होंने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता कर सीएम नीतीश कुमार को डरपोक और कमजोर मुख्यमंत्री कहा था। इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा था कि उनकी हिम्मत नहीं है कि वह बीजेपी पर कार्रवाई कर सकें।

Comments
English summary
deputy cm tarkishore prasad statement on alleged of rjd for corruption in har ghar nal ka jal scheme
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X