बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Bihar Politics: गृह प्रवेश के इंतजार में राजनीतिक दलों के नेता, पक्ष और विपक्ष के बीच फंसा है मामला

Bihar Politics: बिहार के पर्यावरण एवं वन मंत्री तेजप्रताप यादव का भी गृह प्रवेश नहीं हो पा रहा है, क्योंकि जिस आवास में उन्हें शिफ्ट होना है वहां बिहार की पूर्व पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी रह रही हैं। रेणु देवी...

Google Oneindia News

Bihar Politics: बिहार में कुढ़नी विधानसभा (मुजफ्फरपुर) को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। वहीं वीआइपी सरकारी आवासों को लेकर सियासत शुरू हो गई है। वीआईपी आवास पर सियासत के पीछे का मामला बड़ा ही दिलचस्प है। दरअसल बिहार में जो पहले सत्ता पर काबिज़ थे वह विपक्ष में आ चुके हैं, जो विपक्ष में थे वह अब सत्ता में हैं। गृह प्रवेश के इंतज़ार में राजनीतिक दल के नेता दिन गुज़ार रहे हैं। आईए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है। बिहार में क्यों नेताओं के गृह प्रवेश का पेंच अटका हुआ है।

पक्ष और विपक्ष के बीच फंसा है मामला

पक्ष और विपक्ष के बीच फंसा है मामला

पक्ष और विपक्ष के लिए सरकारी आवासों को आवंटन होता है लेकिन दोनों पक्ष के लिए आवंटित आवासों में सुविधाएं अलग-अलग होती है। चूंकि बिहार में जो पक्ष में थे वह अब विपक्ष में हैं और जो विपक्ष में थे वह पक्ष में हैं। पक्ष और विपक्ष को आवंटित हुए आवासों में रह रहे नेताओं ने अपने मकान खाली नहीं किए हैं। यही वजह है कि राजनेताओं के गृह प्रवेश का मामला फंसा हुआ है। बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को भी इस वजह से मकान नहीं मिला है। पहले उन्हें विधायक की हैसियत से साउथ बेली रोड में छोटा सा आवास मिंला था। अब वह विधानसभा अध्यक्ष हैं, फिर भी छोटे आवास में ही रहे हैं।

विजय कुमार सिन्हा ने क्यों खाली नहीं किया आवास ?

विजय कुमार सिन्हा ने क्यों खाली नहीं किया आवास ?

बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को वीआईपी आवास में गृह प्रवेश नहीं होने के पीछे की वजह है कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा वहां रह रहे हैं। विजय कुमार सिन्हा के मकान खाली नहीं करने की वजह से अवध बिहारी चौधरी अपने छोटे से आवास पर ही लोगों से मुलाक़ात कर रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष के लिए आवंटित आवास में गृह प्रवेश का उन्हें इंतेज़ार है। वहीं अब विजय कुमार सिन्हा के मकान खाली नहीं करने के पीछे की वजह भी जान लीजिए। दरअसल जब एनडीए गठबंधन सत्ता में थी तो महागठबंधन विपक्ष में थी। तेजस्वी यादव विपक्ष के नेता थे तो उन्हें पोलो रोड स्थित एक नंबर मकान मिला था। सत्ता में आने के बाद भी तेजस्वी यादव उसी आवास में रह रहे हैं।

तेजस्वी यादव का तारकिशोर प्रसाद ने फंसाया मामला

तेजस्वी यादव का तारकिशोर प्रसाद ने फंसाया मामला

तेजस्वी यादव के आवास खाली नहीं करने की वजह से विजय सिन्हा का गृह प्रवेश रुका हुआ है। तेजस्वी यादव के आवास नहीं खाली करने के पीछे की वजह भी जान लीजिए। चूंकि अब तेजस्वी यादव उप मुख्यमंत्री है, तो उन्हें देशरत्न मार्ग स्थित 5 नम्बर वाले आवास में शिफ्ट होना है। अब मसला यहां फंस रहा है कि बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद उस मकान में रह रहे हैं। उनके मकान खाली नहीं करने के पीछे की वजह भी जान लीजिए। तारकिशोर प्रसाद को स्ट्रैंड रोड में आवास दिया गया है। तारकिशोर प्रसाद के मुताबिक उन्हें जो आवास मिला है, वहां रहने लायक कुछ है ही नहीं।

तेजप्रताप यादव का भी फंसा है पेंच

तेजप्रताप यादव का भी फंसा है पेंच

बिहार के पर्यावरण एवं वन मंत्री तेजप्रताप यादव का भी गृह प्रवेश नहीं हो पा रहा है, क्योंकि जिस आवास में उन्हें शिफ्ट होना है वहां बिहार की पूर्व पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी रह रही हैं। रेणु देबी के मुताबिक जो आवास उन्हें आवंटित हुआ है, वह रहने लायक नहीं है, इसलिए वह आवास खाली नहीं कर रही है। विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर का भी गृह प्रवेश नहीं हो पाया है। उन्हें तीन देशरत्न मार्ग आवास में शिफ्ट होना है। उस मकान में पूर्व कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह रह रहे हैं। उम्मीद है कि विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर का भी गृह प्रवेश इस महीने के आखिर तक में हो जाएगा क्योंकि अवधेश नारायण सिंह देशरत्न मार्ग स्थित आवास खाली कर देंगे।

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: बिहार में आरक्षण का दायरा बढ़ाने पर चढ़ा सियासी पारा, जानिए क्यों उठ रही ये मांग ?

English summary
Bihar Government VIP Banglow Allotment, Deputy CMTejashwi Yadav House
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X