बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहार चुनाव रिजल्ट 2020: तेजस्वी यादव आगे, चंद्रिका राय पीछे, जानिए शुरुआती रुझान में क्या है बड़े चेहरों का हाल

Google Oneindia News

पटना। बिहार की सभी 243 सीटों पर तीनों चरणों में हुए विधानसभा चुनाव की काउंटिंग शुरू हो गई है। इसके लिए 38 जिलों के 55 सेंटरों पर 414 काउंटिंग हॉल बनाए गए हैं। शुरुआती रुझान आने लगे है, जिसमें कई दिग्गज आगे तो कई नामी चेहरे पीछे चल रहे हैं। फिलहाल, तेजस्वी यादवा और सीएम पद के उम्मीदवार तेजप्रताप यादव अपनी-अपनी सीटों से आगे चल रहे है। जीतनराम मांझी बढ़त बनाए हुए हैं। तो वहीं, मधेपुरा सीट से पप्पू यादव और बांकीपुर सीट से शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा पीछे चल रहे हैं।

bihar election result 2020 Live: RJD Tejaswi Yadav Leading Raghopur Vidhan Sabha

Recommended Video

Bihar Election Result 2020 : बिहार में फाइनल रिजल्ट के लिए करना होगा लंबा इंतजार | वनइंडिया हिंदी

बता दें कि, शुरुआती रुझानों में अभी पोस्टल बैलेट की गिनती भी शामिल है और पूरी तरह ईवीएम के रुझान आने में अभी थोड़ा सा समय लगेगा। फिलहाल बिहारीगंज से शरद यादव की बेटी कांग्रेस की सुभाषिनी यादव बढ़ते बनाए हुए है। जमुई से बीजेपी के श्रेयसी सिंह आगे चल रही है। राघोपुर सीट पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आगे चल रहा है। तो वहीं, भाजपा के सतीश यादव पीछे है। हसनपुर सीट से तेज प्रताप यादव आगे चल रहे है। बांकीपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी लव सिन्हा आगे चल रहे है। जबकि प्लूरल्स पार्टी की पुष्पम प्रिया चौधरी पीछे है। इमाम गंज से जीतनाम मांझी आगे चल रहे है।

पुष्‍पम ने खुद को चीफ मिनिस्‍टर का दावेदार बताया था, लेकिन अब वह अपनी दोनों सीटों से पीछे चल रही हैं। पुष्‍पम ने पटना की बांकीपुर और मधुबनी जिले की बिस्‍फी सीट से किस्‍मत आजमाई है। बता दें कि पुष्‍पम प्रिया ने बिहार के मधुबनी जिले की बिस्फी सीट से चुनाव लड़ा है। यहां पर उनके खिलाफ राष्‍ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के फैयाज अहमद और बीजेपी से हरिभूषण ठाकुर कैंडिडेट हैं। पुष्पम प्रिया के उतरने से इस बार यह सीट काफी हाईप्रोफाइल मानी जा रही हैं। तो वहीं, पटना की बांकीपुर विधानसभा सीट पर द प्लूरल्स पार्टी की पुष्पम प्रिया के सामने कांग्रेस से शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा, बीजेपी से तीन बार के विधायक नितिन नवीन हैं।

नितिन नवीन के पिता नवीन किशोर सिन्हा भी यहां से कई बाहर विधायक रह चुके हैं। ऐसे ही पुष्पम प्रिया, जेडीयू के पूर्व एमएलसी विनोद चौधरी की बेटी है। इस तरह से बांकीपुर सीट पर तीनों नेता अपने-अपने पिता की सियासी विरासत को बचाए रखने की चुनौती है। हालांकि, पुष्पम प्रिया ने बांकीपुर सीट पर नीतीश कुमार से लेकर तेजस्वी यादव सहित तमाम मुख्यमंत्री पद के दावेदारों को बांकीपुर सीट से चुनाव लड़ने के आग्रह करते हुए चुनौती थी।

बता दें कि 209 सीटों पर आए रुझानों में आरजेडी 84 सीटों पर, बीजेपी 49 सीटों पर, जेडीयू 38 सीटं पर, कांग्रेस 23 सीटों पर, एलजेपी 2 सीटों पर और अन्य 13 सीटों पर आगे चल रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- रिजल्ट से पहले तेज प्रताप ने दिया छोटे भाई तेजस्वी को आशीर्वाद, ट्विटर पर लिखा- 'तेजस्वी भवः बिहार'ये भी पढ़ें:- रिजल्ट से पहले तेज प्रताप ने दिया छोटे भाई तेजस्वी को आशीर्वाद, ट्विटर पर लिखा- 'तेजस्वी भवः बिहार'

Comments
English summary
bihar election result 2020: Know what is the condition of big faces in the initial trends
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X