बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Begusarai News: नाइटी पहन कर आया चोर और उड़ा ले गया 70 लाख रुपए, इस तरह दिया वारदात को अंजाम

ग्रामीणों ने बताया कि मुन्ना अपने परिवार के साथ सो रहा था। रात में एक बज के क़रीब नाइटी पहना हुआ चोर मकान में दाखिल हुआ। उसके बाद उस कमरे में घुसा जहां नगदी और जेवर रखे हुए थे।

Google Oneindia News

बेगूसराय, 28 जुलाई 2022। बिहार में अपराधी बेख़ौफ़ वारदात को अंजाम दे रहे हैं, आए दिन हत्या, अपहरण और लूट जैसी वारदात सामने आ रही है। पिछले दिनों बेगूसराय ज़िले में दिनदिहाड़े बैंक में डकैती कर अपराधी फ़रार हो गए थे। अब रात के अंधेरे में 45 लाख रुपये कैश और 25 लाख रुपये के ज़ेवर पर हाथ शाफ़ कर चोर फ़रार हो गया। मामला बेगूसराय ज़िले के हर्रख मोहल्ले का है, जहां रात के क़रीब एख बजे मुन्ना के घर में चोर ने वारदात को अंजाम दिया।

अलमारी मे रखे गहने और कैश पर किया हाथ साफ

अलमारी मे रखे गहने और कैश पर किया हाथ साफ

मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि मुन्ना अपने परिवार के साथ सो रहा था। रात में एक बज के क़रीब नाइटी पहना हुआ चोर मकान में दाखिल हुआ। उसके बाद उस कमरे में घुसा जहां नगदी और जेवर रखे हुए थे। उस अलमारी का ताला तोड़ा जिसमें कैश औऱ ज़ेवर थे, ग़ौरतलब है कि ताला तोड़ने पर भी घर वाले नहीं उठे, चोर आराम से अलमारी में रखे गहने और कैश को लेकर फ़रार हो गया।

चोर ने किया 70 लाख रुपये पर हाथ साफ

चोर ने किया 70 लाख रुपये पर हाथ साफ

ग्रामीणों का कहना है कि चोर कोई जानने वाला ही हो सकता है क्योंकि रात के अंधेरे में इतने शातिर तरीक़े से कोई चोरी कैसे कर सकता है। जिस इंसान को यह पता होगा कि किस जगह पर कैश और ज़ेवर रखा हुआ है, वहीं इंसान रात के अंधेरे में बेखौफ होकर चोरी को अंजाम दे सकता है। ऐसे किसी अंजान चोर के बस की बात नहीं थी कि वह रात के अंधेरे में बिना किसी आवाज के घर में दाखिल हो और ताला तोड़कर आसानी से 70 लाख के माल पर हाथ साफ़ कर ले।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इस पूरे मामले में जांच अधिकारी का कहना है कि चोर नाइटी पहन कर आया था, जिसकी वजह से उसकी शक्ल नहीं दिख रही है। सीसीटीवी फूटेज में नाइटी पहन कर मुंह ढका हुआ चोर नज़र आ रहा है। फूटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। शक्ल पहचानने में थोड़ी परेशानी है लेकिन जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। जिस तरह से चोरी हुई है उससे तो यही लग रहा है कि किसी अच्छे तरीक़े से घर की रेकी की और उसके बाद वारदात को अंजाम दिया है।

ये भी पढ़ें: Patna News: 'खबर का असर’, शुक्रवार को अवकाश मामले में NCPCR ने बिहार सरकार से तलब की रिपोर्ट

English summary
begusarai news, robbery of 70 lakh in harrakh begusarai
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X