बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहार: बैंक ने दो लोगों को दिया एक ही अकाउंट नंबर, एक ने जमा किया, दूसरे ने लिए निकाल

Google Oneindia News

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज में बैंक की लापरवाही का एक आजीबों-गरीब मामला सामने आया है। बैंक ने एक अकाउंट नंबर दो महिला ग्राहकों को दे दिया। इस बात का खुलासा तब हुआ जब एक महिला बैंक में शिकायत करने पहुंची। महिला ने बताया कि वह जितने पैसे अपने अकाउंट में जमा करती है वे सब गायब हो जाते हैं। इस मामले में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मुहम्मदपुर शाखा के कर्मचारियों ने बताया कि टेक्निकल गलती के कारण एक ही अकाउंट नंबर दो महिलाओं को दे दिया गया है। इस वजह से पहली महिला जब बैंक में पैसे जमा करती है तो दूसरी महिला एटीएम के सहारे बैंक से पैसे आसानी से निकाल पा रही है।

महिला द्वारा जमा पैसे दूसरी महिला ने लिए निकाल

महिला द्वारा जमा पैसे दूसरी महिला ने लिए निकाल

बता दें कि शांति देवी नाम की महिला का अकाउंट सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मुहम्मदपुर शाखा में खोला गया था। दो महिलाओं को एक अकाउंट नंबर मिल जाने के बाद पहली महिला जब अकाउंट में पैसे जमा करती तो दूसरी महिला अकाउंट से पैसे निकाल लेती। महिला का कहना है कि उसने अब तक अपने खाते में 88 हजार 500 रुपए जमा किए जो अब उसके अकाउंट में नहीं है। दूसरी महिला शांति देवी का अकाउंट भी सेंट्रल बैक के मुहम्मदपुर शाखा में खोला गया था। दूसरी महिला ने जैसे ही यह देखा कि उसके अकाउंट में पैसे आ रहे हैं वैसे ही इस महिला ने एटीएम से पैसे निकालने शुरू कर दिए। दूसरी महिला ने 28 दिसंबर 2017 को 40 हजार रुपए और 24 अप्रैल 2018 को 48 हजार 500 रुपए की निकासी की थी।

 दोनों महिलाओं का नाम है शांति देवी

दोनों महिलाओं का नाम है शांति देवी

पैसे जमा करवाने और उसके गायब होने से परेशान महिला ने पैसे गायब होने की शिकायत बैंक से की। इस बाबत बैककर्मियों ने टेक्निकल गड़बड़ी के बारे में बताया और कहा कि एक ही अकाउंट नंबर दो महिलाओं को दिया गया है। इन दोनों ही महिलाओं का नाम शांति देवी है। पीड़ित महिला का कहना है कि वह 6 महीने से मुजफ्फरपुर और पटना के चक्कर लगा रही है लेकिन अभी तक महिला को गायब हुई रकम का सिर्फ 80 प्रतिशत ही मिल पाया है।

टेक्निकल कारणों से हुई चूक

टेक्निकल कारणों से हुई चूक

यह बात जब बैंक के उच्च अधिकारियों तक पहुंची तो आनन-फानन में दूसरी महिला का अकाउंट बंद कर दिया गया। इस मामले में बैंक मैनेजर का कहना है कि टेक्निकल चूक हो जाने के कारण एक ही खाता नंबर दो ग्राहकों को दे दिया गया था। इस मामले में पहली महिला के गायब हुए पैसे को रिकवर किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:- 7th Pay Commission: इस राज्‍य के सरकारी कर्मचारियों को दीवाली तोहफा, महंगाई भत्‍ते में हुई बढ़ोतरी, अब सैलरी में होगा इतने का फायदाये भी पढ़ें:- 7th Pay Commission: इस राज्‍य के सरकारी कर्मचारियों को दीवाली तोहफा, महंगाई भत्‍ते में हुई बढ़ोतरी, अब सैलरी में होगा इतने का फायदा

Comments
English summary
bank distribute a single account number to two people in gopalganj
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X