भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

umariya: महानदी डैम में स्टंट बाज पुलिस जवान बहा, उफनती नदी में बना रहा था वीडियो

Google Oneindia News

उमरिया, 21 अगस्त। जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बरसात की वजह से तेज बहाव में डूबने की दूसरी घटना सामने आई है। चंदिया अंतर्गत करहिया गांव स्थित महानदी डैम में नहाने गया पुलिस का जवान प्रीतम लोधी उम्र 25 साल डूब गया है। लगातार वर्षा के कारण नदी का जलस्तर बढ़ने से मौके पर मौजूद राज्य आपदा प्रबंधन की टीम भी रेस्क्यू नहीं कर पा रही है। आरक्षक पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ था। वह किस वजह से गांव गया था यह पता नही चल पा रहा है।

Recommended Video

umariya: महानदी डैम में स्टंट बाज पुलिस जवान बहा, उफनती नदी में बना रहा था वीडियो
Umaria Mahanadi Dam Police Jawan

कर रहा था स्टंट, बनवा रहा था वीडियो

पुलिस जवान के नदी में बहने का 1 वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में साफ़ दिखाई पड़ रहा है कि जवान स्टंट कर रहा था और अपने स्टंट का वीडियो बनवा रहा था। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पुलिस का जवान नदी के बीच में बने डैम के ऊपर चहलकदमी कर रहा है। इसके बाद वह तेज बहाव में छलांग लगा देता है। छलांग लगाने के काफी देर बाद तक पुलिस का जवान दिखाई नहीं पड़ता, लेकिन कुछ क्षण बाद ही वह 2-3 बार ऊपर नीचे होता हुआ दिखाई देता है और उसके पश्चात उसका कहीं पता नहीं चलता।

तरह तरह की चर्चा

शुरू में इस मामले को लेकर यह बात सामने आई थी कि पुलिस के जवान ने नदी में कूदकर आत्महत्या की है। लेकिन जिस तरह से वीडियो तैयार कराया गया है उसे देखकर नहीं लगता कि पुलिस के जवान ने आत्महत्या की है। वीडियो से साफ दिखाई दे रहा है कि वह स्टंट करने के लिए नदी में गया था और इस तरह उसने अपनी जान गवा दी है। हालांकि अभी तक जवान का शव मिला नहीं है लेकिन गोताखोर और अन्य लोग उसे तलाशने में जुटे हुए हैं।

पानी कम होने का इंतजार

राज्य आपदा प्रबंधन के कर्मचारी बारिश कम होने का इंतजार कर रहे है,बता दें जिले में 2 दिनों से लगातार वर्षा हो रही है जिसमे तेज बहाव की चपेट अब तक 2 जिंदगियां आ चुकी है दूसरी घटना जिला मुख्यालय से लगे ग्राम धनवाही में हुई है जहां 10 वर्षीय मासूम गांव के समीप से ही गुजरने वाले नारसरहा नाले में मछली मारने के दौरान बह गया है यहां भी रेस्क्यू ऑपरेशन को अभी तक सफलता नही मिली है।

लगातार वर्षा से हालात बिगड़े

जिले में लगातार हो रही वर्षा के कारण हालात बिगड़ते जा रहे हैं। नदी नाले उफान पर हैं और लोगों के घरों में भी पानी भर रहा है। ग्राम पंचायत घुलघुली में पानी का जमाव हो गया है, जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घुनघुटी ग्राम में नाले का पानी लोगों के घर में भर गया, जिसके कारण लोगों के कच्चे मकानों को गिरने का खतरा उत्पन्न हो गया है। जिला प्रशासन के अधिकारी हर तरफ दौड़ रहे हैं और स्थिति पर नजर जमाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें-MP में नए वायरस की दस्तक? रीवा में अचानक मर रहे सुअरों से दहशत, लोगों के बीच संक्रमण फैलने की अफवाहयह भी पढ़ें-MP में नए वायरस की दस्तक? रीवा में अचानक मर रहे सुअरों से दहशत, लोगों के बीच संक्रमण फैलने की अफवाह

Comments
English summary
Umaria: Police jawan doing stunts in Mahanadi Dam dies due to drowning
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X