भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बागेश्वर धाम सरकार के गुरु रामभद्राचार्य ने भोपाल का नाम बदलकर भोजपाल करने के लिए CM से कहेंगे

भोपाल में श्री राम कथा के पहले दिन जगदगुरू रामभद्राचार्य महाराज ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जब तक भोपाल का नाम बदलकर भोजपाल नहीं हो जाता, तब तक अगली कथा करने नहीं आऊंगा।

Google Oneindia News

Jagadguru Rambhadracharya In Bhopal : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयानों ने पहले से ही देश में अंधविश्वास और आस्था को लेकर बहस छेड़ रखी है। वही अब उनके गुरु रामभद्राचार्य ने भोपाल में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने राजधानी में श्री राम कथा के पहले दिन कहा कि जब तक भोपाल का नाम भोज पाल नहीं होता तब तक अगली कथा करने नहीं आऊंगा। उन्होंने कहा कि भोजपाल नगरी के राजा भोज पालक थे। जब सरकार संग आबाद को नर्मदा पुरम कर सकती है और यूपी सरकार इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज और फैजाबाद का नाम बदलकर आयोध्या कर सकती है, तो भोपाल का नाम बदलकर भोजपाल क्यों नहीं किया जा सकता? उन्होंने कहा कि मैं अपने अनुज सीएम शिवराज सिंह चौहान से कहूंगा कि विधानसभा चुनाव से पहले इसका नाम बदल दे। रामभद्राचार्य ने क्या कुछ कहा, नीचे खबर को विस्तार से पढ़ें...

 भोपाल में चल रही रामकथा 1361वीं

भोपाल में चल रही रामकथा 1361वीं

भोपाल के भेल दशहरा मैदान में 9 दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कथा का वाचन करने के लिए जगदगुरू रामभद्राचार्य महाराज पहुंचे। यह कथा 31 जनवरी तक चलेगी। बता दे कल कथा की शुरुआत सीताराम कीर्तन से हुई। श्री राम कथा के दौरान जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज ने बताया कि अभी तक 1360 कथा कर चुके हैं। भोपाल में चल रही रामकथा उनकी 1361वीं है। जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के गुरु हैं पंडित विरेंद्र शास्त्री निरोग नागपुर की अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के श्याम मानव द्वारा दी गई चुनौती के बाद से चर्चाओं में है।

लव जिहाद पर बोले रामभद्राचार्य

लव जिहाद पर बोले रामभद्राचार्य

रामभद्राचार्य महाराज ने कथा के दौरान युवाओं को सही राह पर चलने के लिए मार्गदर्शन किया। उन्होंने युवाओं से कहा कि लव जिहाद के नाम पर हिंदू लड़कियों को फंसाया जा रहा है। युवाओं को सही दिशा और मार्गदर्शन नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को राम के पथ पर चलने की जरूरत है। किसी को चेहरे से नहीं अपने चरित्र से प्रभावित करो।

अखंड राष्ट्र की मांग करने वाले ही कथा में आएं : रामभद्राचार्य

अखंड राष्ट्र की मांग करने वाले ही कथा में आएं : रामभद्राचार्य

रामभद्राचार्य महाराज ने कहा कि मैं जो कहता हूं पूरे दम से जिम्मेदारी के साथ कहता हूं और वह बात पूरी होती है। उन्होंने कहा कि मैंने कहा था कि राम जन्म भूमि का फैसला हमारे पक्ष में आएगा। कश्मीर से धारा 370 हटाई जाएगी और हटी तीन तलाक खत्म हो गया। महाराज ने कहा कि पीओके दुनिया के नक्शे से समाप्त होना चाहिए, यह हमारा है और हम इसे लेकर रहेंगे। जिसको राष्ट्र की पूरी अखंडता चाहिए,वही हमारी कथा में आए। त्रेता युग में विश्वामित्र के बाद 1008 कुंडी गई अब हमने किया।

कलश यात्रा के साथ कथा की हुई शुरुआत

कलश यात्रा के साथ कथा की हुई शुरुआत

राजधानी भोपाल के भेल दशहरा मैदान में श्री राम कथा की शुरुआत कलश यात्रा से हुई सोमवार दोपहर 2:00 बजे बरखेड़ा स्थित श्री कृष्ण मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में करीब 500 महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थी हजारों की संख्या में श्रद्धालु 204 चले कथा की शुरुआत में जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज के स्वागत में गुफा मंदिर के महंत रामप्रवेश दास महाराज ने गाय का महत्व बताते हुए गौ माता के नारे भी लगवाएं।

Recommended Video

Priyanka Gandhi Vadra पर जगद्गुरु Rambhadracharya का विवादित बयान | वनइंडिया हिंदी

ये भी पढ़ें : बागेश्वर धाम के पक्ष में उतरे मैहर से विधायक नारायण त्रिपाठी,कहा- हिंदू धर्म केंद्र ही हमेशा क्यों निशाने परये भी पढ़ें : बागेश्वर धाम के पक्ष में उतरे मैहर से विधायक नारायण त्रिपाठी,कहा- हिंदू धर्म केंद्र ही हमेशा क्यों निशाने पर

Comments
English summary
Rambhadracharya of Bageshwar Dham Sarkar will ask CM to change name of Bhopal to Bhojpal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X