भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MP: पशु क्रूरता के खिलाफ सतना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पांच नामजद आरोपी गिरफ्तार

Google Oneindia News

सतना 30 अगस्त। जिले से पशु क्रूरता की विचलित करने वाली तस्वीर सामने आई थी और अब इस मामले में पुलिस ने 5 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने बड़ी की बेरहमी से बेजुबान जानवरों को उफनाती बीहर नदी में पीट-पीट कर बहा दिया था। पुलिस द्वारा गौवंश के अपराध में शामिल 1 दर्जन अन्य ग्रामीणों की तलाश की जा रही है।

Recommended Video

गांव के लोगों ने की बेजुबानओ के साथ क्रूरता, गायों को डंडे से पीट उफनती नदी में कूदने पर किया मजबूर
animal cruelty satna

इन लोगों की हुई गिरफ्तारी

इन आरोपियों पर थाना ताला पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के तहत मामला दर्ज किया था और अब गिरफ्तार आरोपियों पर 151 के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्रवाई का भी न्यायालय में आज चालान पेश होगा. पुलिस ने इस मामले में रामपाल पटेल निवासी विधुई, सुनील पांडे, लल्लू पांडे, विपिन गुप्ता रामगढ़, लाल भाई पटेल, रामदयाल पांडे निवासी घुइसा को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को भी नहीं पता कहां गए गौ वंश

दरअसल घुईसा एवं विधुई खुर्द के बीच सोमवार को बीहर नदी में बने पुल के पास गौ वंशो को पीटकर बहा दिया गया था और बलपूवर्क लाठियों से पीटा गया था। ये गौ वंश कहां गए। पुलिस को भी पता नहीं चला। बता दें कि उफनाई नदी में बहे गौ वंश की तलाश तक नहीं की गई। दरअसल फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इन गौ वंशो पर ग्रामीणों ने स्वार्थ बस जानवर जैसी हरकत की थी। इंटरनेट पर मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पर दबाव बना और कानूनी कार्रवाई की गई।

animal cruelty satna

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के अनुसार

सतना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि कल जैसा कि आपने देखा था कि इंटरनेट पर 1 वीडियो वायरल हुआ था। गायों को डंडों से पीट कर नदी में कूदने को मजबूर कर रहे थे। जैसी ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पुलिस अधीक्षक सतना आशुतोष गुप्ता ने इसको संझान में लिया और पता चला कि ये वीडियो थाना ताला पुलिस का है। जिसके बाद कुछ लोगों के खिलाफ पशु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें- Satna: गांव के लोगों ने की बेजुबानओ के साथ क्रूरता, गायों को डंडे से पीट उफनती नदी में कूदने पर किया मजबूरयह भी पढ़ें- Satna: गांव के लोगों ने की बेजुबानओ के साथ क्रूरता, गायों को डंडे से पीट उफनती नदी में कूदने पर किया मजबूर

Comments
English summary
MP: Big action of Satna police against animal cruelty, five named accused arrested
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X