भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लॉ एंड ऑर्डर की बड़ी बैठक में मुख्यमंत्री ने कड़े शब्दों में कहा- प्रदेश में बर्दाश्त नहीं करूंगा दंगा

भोपाल में मुख्यमंत्री ने आज लॉ एंड ऑर्डर की बैठक में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दंगा बर्दाश्त नहीं करूंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इंटेलिजेंस सिस्टम को और मजबूत करें।

Google Oneindia News

भोपाल,19 अप्रैल। राजधानी में मंगलवार को मंत्रालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में लॉ एण्ड ऑर्डर की बड़ी बैठक समाप्त हुई। बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी, एडीजी इंटेलिजेंस, ओएसडी योगेश चौधरी सहित पुलिस और गृह विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पूरे प्रदेश में चाक चौबंध व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। कहा कि प्रदेश में किसी भी कीमत पर शांति भंग नहीं होनी चाहिए।

 मुख्यमंत्री ने कड़े शब्दों में कहा- प्रदेश में बर्दाश्त नहीं करूंगा दंगा

बीट सिस्टम को मजबूत करें

मुख्यमंत्री ने इंटेलिजेंस सिस्टम को और मजबूत करने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने ने कहा कि मजबूत इंटेलिजेंस की कार्य योजना मुझे शीघ्र प्रस्तुत की जाए। साधन-संसाधन, योग्य व्यक्ति, जो भी लगाने हों लगाएं, लेकिन इंटेलिजेंस सिस्टम को मजबूत करें। मुख्यमंत्री ने एडीजी इंटेलीजेंस से पूछा कि आप इंटेलिजेंस को मजबूत करने का प्लान मुझे कब तक दे देंगे? सीएम ने सख्त अंदाज में कहा कि आपकी ड्यूटी है, प्रदेश में शांति बनी रहे।

दंगाइयों पर कार्रवाई जारी रखें

सीएम ने कहा कि जिस दंगाई या माफिया ने शासन की जमीन पर कब्जा बनाके रखा है, उसे मुक्त कराएं। कल भोपाल में कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई सही की गई है। जिला प्रशासन के साथ मिलकर काम करें। 21000 एकड़ जमीन मुक्त कराई है। शासकीय जमीन से कब्जा मुक्त कराने के लिए अभियान चलाएं। दबंगों से ली गई जमीन, गरीबों को दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कड़े शब्दों में कहा कि अफसर के यहां जो पुलिसकर्मी, शासकीय कर्मी लगे हैं, उन्हें कम करें। उन लोगों का जनहित में उपयोग किया जाए। जो नियमानुसार पात्रता है बस उतने ही लोग अफसरों के यहां काम करें। मैंने मंत्रियों की सलामी बंद कराई है, तो अफसरों के घरों में गुलामी भी नहीं चलेगी। आप लोगों ने हनुमान जयंती के कार्यक्रमों, जुलूस को अच्छे तरीके से हैंडल किया है, ये प्रशंसनीय है। आगे भी आने वाले त्यौहार, परशुराम जयंती और ईद निर्विघ्न संपन्न हो, इसके लिए मैदान में डटे रहें।

पब्लिक कनेक्ट बनाकर रखें

सीएम ने कहा ने अधिकारियों से कहा कि जिलों में दौरे जरूर करें। जो अधिकारी फील्ड पर नहीं जा रहे हैं, उनकी सूची बनाकर मुझे दें। ग्राम समितियों का पुनर्गठन करें। शरारती तत्वों की जो लोग मदद करते हैं, उन पर कार्रवाई करें।

मध्य प्रदेश में दंगा बर्दाश्त नहीं करूंगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब मध्य प्रदेश में मुझे किसी कीमत पर दंगा नहीं चाहिए - नॉट एट ऑल कमीशन के नेटवर्क को ध्वस्त करें, जो चल रहा है चलने दो, ये सोचकर अभी आप बैठे हैं तो आप अपने धर्म का पालन नहीं कर रहे हैं। आप पवित्र संकल्प लेकर मैदान में काम करें। CCTV धार्मिक स्थलों पर लगाने की जो बात आई है, हमें उसका स्वागत करना चाहिए। CCTV लग जाने से हम अपराध पर नियंत्रण कर सकते हैं। आप लोग भी CCTV सिस्टम को और मजबूत करें। कंट्रोल सिस्टम मजबूत रहे। लगातार सीसीटीवी के माध्यमों से भी असामाजिक तत्वों एवं अन्य गतिविधियों पर नजर बनाए रखें।

पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दें

सीएम ने कहा कि दंगा रोकने की ट्रेनिंग, भीड़ अनियंत्रित हो गई तो क्या करना चाहिए? दोनों तरफ से भीड़ आ गई तो क्या करना चाहिए? भारत सरकार या अन्य राज्यों के ऐसे कोई मॉडल है, तो उनका अध्ययन करें, नई तकनीकी का प्रयोग करें। बैठना बिल्कुल नहीं है, चिन्हित अपराधियों पर कार्रवाई करते रहे।

यह भी पढ़ें- भोपाल में चचेरे भाई ने बहन के बॉयफ्रेंड को मैजिक गाड़ी से मारी टक्कर, घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरलयह भी पढ़ें- भोपाल में चचेरे भाई ने बहन के बॉयफ्रेंड को मैजिक गाड़ी से मारी टक्कर, घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल

Comments
English summary
Law and order meeting under the chairmanship of Chief Minister ends in Mantralaya
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X