भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Bhopal Latest News : शातिर ठगों ने अपर आयुक्त की कार समेत 2 लोगों की कार से हैंडबैग किए चोरी

राजधानी भोपाल में शातिर ठग लग्जरी कारों को बना रहे हैं ठगी का निशाना। एमपी नगर में अपर आयुक्त की कार समेत 500 मीटर दूर 1 लोगों की कार से चोरों ने हैंड बैग चोरी किए।

Google Oneindia News
भोपाल में ठगों ने 2 लोगों की कार से हैंडबैग किए चोरी

राजधानी भोपाल में शातिर ठग लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे है। शातिर ठग लगातार वारदात करते हुए भोपाल पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। चोर गिरोह ने बुधवार दोपहर एमपी नगर जोन वन में एमएसएमई के अपर आयुक्त समेत दो लोगों की कार को निशाना बनाकर उसमें रखे हैंड बैग चुरा लिए। पुलिस को घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। तिलक मार्ग दिल्ली के रहने वाले अश्वनी लाल एमएसएमई में अपर आयुक्त हैं। एक मीटिंग में शामिल होने भोपाल आए थे।

एमपी नगर थाना पुलिस ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 1:30 बजे एमएसएमई के अपर आयुक्त मनोहर डेरी के पास पहुंचे थे। उनके ड्राइवर ने कार मनोहर डेयरी के पास पार्क की इसके बाद वे मनोहर डेयरी में चले गए। ड्राइवर कार से थोड़ी दूर धूप में खड़ा था। कुछ देर बाद जब मनोहर डेरी से अश्वनी लुटे तो कार में रखा है नेट नहीं था उन्होंने ड्राइवर को तलब किया तो ड्राइवर को भी हेंड्रे के बारे में जानकारी नहीं थी अश्वनी ने पुलिस को बताया कि उनके बैग में ₹4000 की नकदी और आधार कार्ड समेत पैन कार्ड रखा हुआ था।

500 मीटर की दूरी पर दूसरी वारदात

मनोहर डेरी के पास वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने करीब डेढ़ घंटे बाद 500 मीटर की दूरी पर दूसरी वारदात को अंजाम दिया। विशाल वर्मा एमपी नगर zone-1 पहुंचे थे। जहां उन्होंने अपनी कार राधा स्वामी आश्रम के पास यस बैंक के सामने खड़ी कर दी थी। करीब 2:00 बजे के आसपास में अपने काम पुरे कर कार के पास पहुंचे तो कार का गेट खुला हुआ था। बदमाश कार में रखा हुआ हैंड बैग चुरा कर ले गए थे। फिलहाल पुलिस अभी दोनों प्रकरणों कर जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें :भ्रष्टाचारी प्रोफेसर मित्तल डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, मैनिट में लोकायुक्त की कार्रवाईये भी पढ़ें :भ्रष्टाचारी प्रोफेसर मित्तल डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, मैनिट में लोकायुक्त की कार्रवाई

Comments
English summary
Handbags Missing from VIP car of two people in MP Nagar, Apar commissioner complains
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X