भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Umaria: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के हाथी कर रहे गांव वालों की सुरक्षा, बाघिन कजरी को जंगल में खदेड़ा

Google Oneindia News

उमरिया, 26 सितंबर। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लगे हुए गांवों में लगातार बाघिन के मूवमेंट के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर बाघिन को हाथियों की मदद से पहाड़ की तरफ खदेड़ा है। क्षेत्र में गश्त कर बाघिन पर निगरानी रखी जा रही है। गांव वालों को सतर्क रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

Bandhavgarh Tiger Reserve

मानपुर परिक्षेत्र ग्राम पंचायत घघोड़ बाघिन कजरी पहुंच कर राजेश पिता बेचन सिंह के जानवरों पर हमला कर घायल कर दिया है। कई दिनों से कजरी बाघिन और अपने शावकों के साथ आसपास के गांव क्षेत्रों में दहशत बनाई हुई है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की कर्मचारी बाघिन को जंगल क्षेत्र की ओर खदेड़ा गया है। क्षेत्र में हाथियों से गश्त भी की जा रही है।

सहायक संचालक सुधीर मिश्रा ने जानकारी

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सहायक संचालक सुधीर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कजरी बाघिन की टैरिटरी क्षेत्र है। इसके कारण बाघिन की मूवमेंट बनी रहती है। कर्मचारी अधिकारियों की टीम लगातार गश्त कर रही है। ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

कई दिनों से सक्रिय

उमरिया बांधवगढ़ के क्षेत्र से लगे ग्राम दमना में सक्रिय बाघ ने पिछले हफ्ते भी गांव क्षेत्र के बीच एक घर की सार में घुसकर वहां बंधे मवेशियों का शिकार कर लिया था। बाघिन ने इस घटना को मध्य रात्रि को अंजाम दिया था। आबादी वाले गांवों में बाघिन ने पालतू मवेशी पर हमला कर उसे अपना शिकार बना लिया था। बताया जाता है कि मानपुर परिक्षेत्र के घघोड ग्राम पंचायत के निवासी मवेशी मालिक मनबोध पिता कुशल सिंह परिहार के घर के बीच बस्ती में है। देर रात बाघिन ने इन्ही के घर में मौजूद मवेशी की सार में घुसकर जानवरों पर हमला कर दिया जिसमें एक बछड़े की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें- umaria: मां-बेटे को घायल करने वाले बाघ को हाथियों ने खदेड़ा, 'मौत' के मुंह से मासूम को बचाया जिंदायह भी पढ़ें- umaria: मां-बेटे को घायल करने वाले बाघ को हाथियों ने खदेड़ा, 'मौत' के मुंह से मासूम को बचाया जिंदा

Comments
English summary
Elephants of Bandhavgarh Tiger Reserve chased the tigress Kajari
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X