भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सीएम शिवराज की पहल रंग लाई, सीहोर जिले की 33 पंचायतों में चुने गए निर्विरोध सरपंच

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की समरस पंचायतें बनाने की पहल रंग लाई। सीएम शिवराज ने 33 समरस ग्राम पंचायतें बनने पर बधाई दी है। साथ ही कहा कि निर्विरोध चुनी गई पंचायतों को मिलेगा पुरस्कार।

Google Oneindia News

भोपाल, 11 जून। मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रदेशवासियों से अपील की थी कि अपने गांव का सरपंच आपसी सहमति से चुने। जिससे चुनाव में खर्च होने वाला पैसा गांव के विकास में खर्च हो। मुख्यमंत्री ने इसे समरस और आदर्श ग्राम पंचायत का नाम दिया था। अब मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज की इस अपील का असर होता दिखाई दे रहा है। प्रदेश के कई क्षेत्रों से निर्विरोध सरपंच और जिला पंचायत सदस्य चुने जाने की खबरें सामने आ रही है।

मुख्यमंत्री शिवराज ने बुधनी विधानसभा में 25 समरस ग्राम पंयाचतें बनने और 7 वार्डों में जन-प्रतिनिधि निर्विरोध चुने जाने पर बधाई और शुभकामनाए दी हैं। बता दे सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा क्षेत्र से ही विधायक है। सीएम ने कहा कि यह आनंद व हर्ष का क्षण है कि सीहोर जिले की 33 ग्राम पंचायतों के सरपंच और विभिन्न जनपदों के 07 वार्डों के प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए।

बुधनी में 25 ग्राम पंचायतों के समरस बनने पर सीएम खुश

बुधनी में 25 ग्राम पंचायतों के समरस बनने पर सीएम खुश

बुधनी विधानसभा क्षेत्र में निर्विरोध सरपंच चुनने पर मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि "मध्यप्रदेश की पंचायतें समरसता और विकास के एक नए रचनात्मक पथ पर अग्रसर हैं। मुझे खुशी है कि बुधनी विधानसभा की भी अब तक 25 ग्राम पंचायतें समरस ग्राम पंचायत बन चुकी हैं।" साथ ही जनपद के 7 वार्ड में भी जन-प्रतिनिधि निर्विरोध चुने गये हैं। मैं सभी को अपनी शुभकामनाएँ देता हूं।

बुधनी जनपद की 9 ग्राम पंचायतें जिनके सरपंच निर्विरोध चुने गए, उनमें ग्राम पंचायत मढ़ावन, ग्राम पंचायत चिकली, ग्राम पंचायत जैत, ग्राम पंचायत वनेटा , ग्राम पंचायत खेरी सिलगेंना, ग्राम पंचायत कुसुमखेड़ा, ग्राम पंचायत पीलीकरार, ग्राम पंचायत ऊंचाखेड़ा तथा ग्राम पंचायत तालपुरा शामिल है।

नसरुल्लागंज जनपद की 17 ग्राम पंचायतों में निर्विरोध चुने गए सरपंच

नसरुल्लागंज जनपद की 17 ग्राम पंचायतों में निर्विरोध चुने गए सरपंच

नसरुल्लागंज जनपद की 17 ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि निर्विरोध चुने गए हैं। इन ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत पिपलानी, ,इटावाकला, चौरसाखेडी, बडनगर, रिछाडिया कदीम, गिल्लौर, छापरी, हाथीघाट, खात्याखेडी, आंबाजदीद, तिलाडिया, सीलकंठ, ससली, कोसमी, मोगराखेड़ा लावापानी तथा बोरखेडी शामिल है। इछावर जनपद में ग्राम पंचायत मायोपानी, सहारन, गाजाखेड़ी तथा जमुनिया हटेसिंह एवं आष्टा जनपद में आवलीखेड़ा एवं अतरालिया तथा सीहोर जनपद में आमला ग्राम पंचायत के सरपंच निर्विरोध चुने गए हैं।

सात जनपद सदस्य निर्विरोध निर्वाचित

सात जनपद सदस्य निर्विरोध निर्वाचित

इसी प्रकार बुधनी जनपद के 6 वार्डों के जनपद सदस्य निर्विरोध चुने गए। इसमें खाण्डाबड, जहानपुर, बनेटा, सरदारनगर, बोरना, बकतरा वार्ड शामिल है। नसरुल्लागंज जनपद के वार्ड क्रमांक 5 इटारसी से भी निर्विरोध जनपद सदस्य निर्वाचित हुए।

समरस पंचायतें होंगी पुरस्कृत

समरस पंचायतें होंगी पुरस्कृत

ऐसी ग्राम पंचायत जिसके सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं उन पंचायतों को पुरस्कार राशि रूपये 5.00 लाख तथा सरपंच पद हेतु वर्तमान निर्वाचन एवं पिछला निर्वाचन निरंतर निर्विरोध होने पर पुरस्कार राशि रूपये 7.00 लाख एवं ऐसी ग्राम पंचायत जिसके सरपंच तथा सभी पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं उन पंचायतों को पुरस्कार राशि रूपये 7.00 लाख का पुरस्कार दिया जाएगा। ऐसी ग्राम पंचायत जिसके सरपंच तथा सभी पंच महिला निर्वाचित हुए हैं, पुरस्कार राशि रूपये 12.00 लाख एवं पंचायत में सरपंच एवं पंच के सभी पदों पर महिलाओं का निर्वाचन निर्विरोध रूप से हुए हैं उन्हें राशि रूपये 15.00 लाख पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री शिवराज की बड़ी घोषणा, मध्यप्रदेश में गांव-गांव के अंदर तक चलेंगी बसे...

Comments
English summary
CM Shivraj initiative paid off, Sarpanch elected unopposed in 33 panchayats of Sehore district
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X