भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रदेश को सौंपी 1200 एंबुलेंस, एमपी 108 संजीवनी ऐप' को किया लोकार्पित

भोपाल में आयोजित 1200 एंबुलेंस के संचालन के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोई गंभीर बीमार व्यक्ति फोन करता है तो ये एंबुलेंस तुरंत पहुंच जाती है।

Google Oneindia News

भोपाल 29 अप्रैल। राजधानी में आयोजित 1200 एंबुलेंस के संचालन के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'एमपी 108 संजीवनी ऐप' को लोकार्पित तथा 108 संजीवनी एम्बुलेंस एवं जननी एक्सप्रेस के वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर कैबिनेट के अन्य मंत्री भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रदेश को सौंपी 1200 एंबुलेंस

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने भाषण में कहा कि ये उन भाई बहनों के लिए है जो बीमार हैं, उनकी ज़िंदगी बचाने का अभियान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने कोरोना संकट पर जीत दर्ज की है। प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को लगातार सुदृढ़ बनाया जा रहा है। आज लोकार्पित की जा रही एंबुलेंस को पूरे प्रदेश में भेजा जा रहा है। पहले एंबुलेंस सरकारी अस्पतालों से जुड़े थे, लेकिन अब आयुष्मान योजना के तहत 2 करोड़ 82 लाख नागरिकों के लिए भी यह सेवा उपलब्ध रहेगी।

मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रदेश को सौंपी 1200 एंबुलेंस

उन्होंने कहा कि सड़क हादसों में घायल को एंबुलेंस निशुल्क अस्पताल तक पहुंचाएगी, वहीं मरीज आवश्यकता अनुसार इन एंबुलेंस की सुविधा सामान्य किराए पर भी ले सकता है। मेरे भाइयों-बहनों, इलाज का महत्व हम सब समझते हैं और हमारा संकल्प है कि मध्यप्रदेश की धरती पर कोई गरीब, असमर्थ व्यक्ति बिना इलाज के न रहे।

सीएम ने कहा कि लोगों की जिंदगी बचाने से बड़ा पुण्य का दूसरा कोई काम नहीं हो सकता है। गंभीर बीमारियों की जांच के लिए जिलों में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर लगाये जायेंगे। जांच के बाद इलाज की भी पूरी व्यवस्था की जायेगी। प्रदेश के जिला चिकित्सालयों में 196 डायलिसिस मशीनों से नि:शुल्क डायलिसिस और डिजिटल एक्सरे की भी सुविधा प्रदान की जा रही है। हर 25 हजार की आबादी पर मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक खोला जायेगा। 2025 तक टीबी मुक्त मध्यप्रदेश बनाने का लक्ष्य है।

यह भी पढ़ें-जाने क्या है यह भी पढ़ें-जाने क्या है "माँ तुझे प्रणाम" योजना, शिवराज सरकार ने दोबारा की शुरू

English summary
Chief Minister handed over 1200 ambulances to the state, dedicated 'MP 108 Sanjeevani App'
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X