भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Raja Bhoj Airport सुरक्षा की कमान संभालेंगे ओरियो और शेरू, इशारे में कर देते हैं काम तमाम

मध्य प्रदेश के भोपाल राजा भोज एयरपोर्ट के सुरक्षा टीम में 10 साल सेवा देने के बाद मोंटी और मणि रिटायर हो गए। उनकी जगह शेरू और ओरियो ने संभाली है। धूमधाम के साथ दोनों को विदाई दी गई।

Google Oneindia News
Raja Bhoj Airport Security

मध्य प्रदेश के राजा भोज भोपाल एयरपोर्ट की सुरक्षा में चंडीगढ़ से आए स्निफर डॉग ओरियो और शेरू को शामिल किया गया है। लैब्राडोर प्रजाति के दोनों डॉग की उम्र लगभग एक वर्ष है, और इन्हें डॉग ट्रेनिंग झारखंड के रांची स्कूल में प्रशिक्षण दिया गया है। ओरियो और शेरू इशारे में ही काम तमाम कर देते हैं और संदिग्धोें को पहचानने में भी एक्सपर्ट है।

ए कैटेगरी में परीक्षा पास की

परीक्षा में ये दोनों अव्वल रहे 6 माह की ट्रेनिंग के बाद इनका बाकायदा परीक्षा भी हुई, विस्फोटक सूंघने के एग्जाम में दोनों डॉग ने ए कैटेगरी में एग्जाम पास की है। इन्हें सीआइएसएफ जवानों के साथ संदिग्ध व्यक्ति की तलाश में शांतिपूर्वक तरीके से कार्य करने का प्रशिक्षण दिया गया है। संदिग्ध लोग दिखते ही यह जवानों को अलर्ट कर देते हैं और जवानों का इशारा भी भली बात समझते हैं।

इंटरनेशनल राजा भोज एयरपोर्ट पर पिछले 10 वर्षों से तैनात मनी और मोंटी नामक 2 डॉग को रिटायर किया गया है। एयरपोर्ट प्रबंधन और सीआइएसएफ के मुताबिक रिटायर होने वाले डॉग को यदि कोई गोद लेना चाहे तो वह आसान फॉर्मेलिटी पूरी कर इन्हें अपने घर ले जा सकते हैं।

सीआइएसएफ के इंस्पेक्टर पीएल कुर्मी ने जानकारी दी कि 6 माह पहले चंडीगढ़ से शेरू और ऑरियो नामक 2 स्निफर डॉग का सिलेक्शन भोपाल एयरपोर्ट के लिए किया गया था। इन्हें प्रशिक्षण के लिए डॉग ट्रेनिंग स्कूल भेजा गया था। रिटायर होने वाले मोंटी और मनी 10 वर्ष की अवधि पूरी कर चुके हैं। और फिलहाल इन्हें एयरपोर्ट पर डॉग शेल्टर कैनाल में शिफ्ट किया गया है।

बोर्डिंग क्षेत्र में तैनाती

एयरपोर्ट पर विस्फोटक सामग्री और आपत्तिजनक वस्तुओं की जांच के लिए बोर्डिंग क्षेत्र में स्कैनर लगाए जाते हैं। यहां सीआइएसएफ के जवान मौजूद रहते हैं। डॉग की तैनाती इसी क्षेत्र में की गई है। दोनों डॉग को अलग-अलग समय पर ड्यूटी आवंटित की गई है।सीआईएसएफ के रिकॉर्ड में इन डॉग्स को कर्मचारी का दर्जा दिया गया है।

 भी पढ़ें - Varanasi Airport पर अधिकारियों ने Dog को माला पहनाकर किया स्वागत, देखने वाले बजाते रहे ताली - Video भी पढ़ें - Varanasi Airport पर अधिकारियों ने Dog को माला पहनाकर किया स्वागत, देखने वाले बजाते रहे ताली - Video

Comments
English summary
Bhopal News, Raja Bhoj Airport, Security in charge of 'Orio' and 'Sheru', 'Mani' and 'Monty retire
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X