भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

घर की बहू ही निकली चोर,अपने ही घर से चुराए ₹6 लाख के जेवर, छिपाने के लिए जमीन में गाड़ दिए

मध्यप्रदेश के बैतूल में एक बहू ने अपने घर में ₹6 लाख के जेवर चोरी कर लिए। घटना में बहन और जीजा भी शामिल थे,छिपाने के लिए जमीन में गाड़ दिए थे जेवर,पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार,जमीन से निकाले आभूषण।

Google Oneindia News

बैतूल,19 अगस्त। मध्य प्रदेश के बैतूल में चोरी का एक अजीब मामला सामने आया है। जहां एक बहू ने अपने ही घर मे सास और नंद के जेवर चुरा लिए और छिपाने के लिए और जमीन में गाड़ दिए। इस मामले में पुलिस ने बहू सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 6 लाख रुपये के जेवर बरामद किए है। चोरी की इस घटना की चर्चा पूरे बैतूल शहर में की जा रही है। नीचे पूरी घटना को विस्तार से समझे।

Recommended Video

घर की बहू ही निकली चोर, अपने ही घर से चोरी किए 6 लाख के जेवर
कैसे और कब हुई थी चोरी

कैसे और कब हुई थी चोरी

बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र के मोती वार्ड में चोरी की घटना घटी थी। रामेश्वर पिता वाघमारे ने 16 अगस्त को थाने में शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात आरोपी द्वारा उनके घर में घुसकर सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए गए। जिसकी कीमत करीब 6 लाख रुपये है। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी।

कैसे सामने आया चोरी की घटना का राज

कैसे सामने आया चोरी की घटना का राज

विवेचना दौरान घटनास्थल निरीक्षण में पीड़ित के मकान किचन का पीछे का दरवाजा बिना किसी टुट फुट खुला पाए जाने से घटनास्थल संदिग्ध प्रतीत होने से व दरवाजे के खुले होने या बंद होने के संबंध में कोई संतोषजनक उत्तर नहीं देने से पीड़ित के परिजनों से कड़ाई से पूछताछ की गई। इसके बाद मामला खुला।

दरअसल घर कि छोटी बहू संध्या बाघमारे द्वारा 14 अगस्त को अपने जीजा भैयालाल रावते और बहन सरीता सवते निवासी ग्राम सीताकामथ रानीपुर के साथ जब घर के सभी परीजन राखी का त्यौहार मनाने सारणी गये थे उसी दौरान घर से जाते समय घर के पीछा का दरवाजा खुला छोड़ दिया था। सारणी जाते समय अपने जीजा और बहन के घर सीताकामथ उतर गई थी और उसी दिन वापस जीजा एवं बहन के साथ बैतूल आकर घर के पीछे के दरवाजे से घुसकर सोने चांदी के ज्वेरात चोरी कर ले गए थे।

चोरी करके जमीन में गाड़ दिए थे जेवर

चोरी करके जमीन में गाड़ दिए थे जेवर

बैतूल पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो, उन्होंने सब उगल दिया। उन्होंने बताया कि चोरी किए हुए जेवर जमीन में गाड़ दिए थे। ताकि उन पर किसी को शक न हो। पुलिस द्वारा जहां जमीन में जेवर गाड़े गए थे, वहां से जेवर निकाले गए है। तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस अभी इन आरोपियों के साथ आगे की कार्रवाई कर पूछताछ कर रही है।

कोतवाली टीआई अपाला सिंह ने दी जानकारी

कोतवाली टीआई अपाला सिंह ने दी जानकारी

कोतवाली टीआई अपाला सिंह का कहना है कि चोरी की शिकायत दर्ज हुई थी। जांच की तो पाया कि घर की छोटी बहू ने ही 6 लाख रुपये के जेवर चुराए थे। इस चोरी में अपनी बहन और जीजा की मदद ली थी। चुराए गए जेवर जमीन में गाड़ दिए थे।

इस चोरी की घटना से अब समाज में बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि जब घर के ही लोग चोरी करेंगे,तो नागरिक पराए लोगों पर कैसे विश्वास करेंगे ?

ये भी पढ़ें : मौत की सेल्फी, झरने पर फोटो क्लिक करते समय युवती पानी में डूबी, पिकनिक मनाने गई थी सहेलियों के साथये भी पढ़ें : मौत की सेल्फी, झरने पर फोटो क्लिक करते समय युवती पानी में डूबी, पिकनिक मनाने गई थी सहेलियों के साथ

Comments
English summary
Betul Kotwali police told that the younger daughter-in-law had stolen in her house
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X