भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अभिभावकों के प्रदर्शन और CM के कड़े रुख के बाद नीलबड़ स्थित बिलाबोंग स्कूल प्रबंधन पर FIR दर्ज

SIT की जांच के बाद बिलाबोंग स्कूल प्रबंधन पर FIR दर्ज की गई है। डायरेक्टर फैजल अली और प्रिंसिपल आशीष अग्रवाल (स्कूल प्रबंधन) पर FIR दर्ज की गई।

Google Oneindia News

भोपाल,16 सितंबर। राजधानी के नीलबड़ में स्थित बिलाबोंग स्कूल में पढ़ने वाली साडे 3 साल की मासूम बच्ची के साथ बस के ड्राइवर ने एक बार नहीं बल्कि कई बार उसके साथ ज्यादती की थी। इसका खुलासा मध्य प्रदेश बाल आयोग ने अपनी रिपोर्ट में किया। इसके अलावा SIT की जांच के बाद बिलाबोंग स्कूल प्रबंधन पर FIR दर्ज की गई है। डायरेक्टर फैजल अली और प्रिंसिपल आशीष अग्रवाल (स्कूल प्रबंधन) पर FIR दर्ज की गई।

After the strong stand of CM, an FIR was registered against management of the Billabong School in Neelbad

गुरुवार को बाल आयोग के बिलाबोंग स्कूल पहुंचने के पहले परिजनों ने जमकर हंगामा किया। आयोग ने स्कूल पहुंचकर प्रबंधन टीचर कर्मचारियों और प्रिंसिपल सहित 20 लोगों से 8 घंटे तक पूछताछ की। आयोग के सदस्य बृजेश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि बस में दो अन्य बच्चियों के भी कपड़े बदले गए थे।

आयोग ने खुलासा करते हुए बताया कि बस में बच्चों के साथ हो रहे आने तक काम की जानकारी स्कूल में सभी को थी, लेकिन किसी ने ठोस कदम नहीं उठाया। फिलहाल आयोग ने प्रबंधन के चार लोगों के खिलाफ मामला छिपाने के चलते केस दर्ज करने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुबह 7 बजे इस मामले को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे। जिसके बाद यह कार्रवाई देखने को मिली। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एसआईटी को नए सिरे से जांच करने और संबंधित कर्मचारियों टीचर केयर टेकर के मोबाइल फोन जप्त कर जांच करने की भी आदेश भी दिए है।

बता दे बिलाबोंग स्कूल प्रबंधन पर FIR दर्ज की गई है। डायरेक्टर फैजल अली और प्रिंसिपल आशीष अग्रवाल (स्कूल प्रबंधन) पर FIR दर्ज की गई। पाक्सो एक्ट और मामले को दबाने लापरवाही बरतने की धाराओं में और सुप्रीम कोर्ट और परिवहन विभाग के नियमों के तहत भी FIR दर्ज की गई। SIT चीफ एडिशनल DCP श्रुतकीर्ति सोमवंशी के अनुसार इन 4 पर FIR हुई है।

1- चेयरपर्सन प्रमोटर नज़्म जमाल
2- चेयरमैन ऑपरेशन फैजल अली
3- प्रिंसीपल आशीष अग्रवाल
4- ट्रासपोर्ट मैनेजर सय्यद बिलाल

ये भी पढ़ें : 6 साल की मासूम को कुरकुरे और बिस्किट का लालच देकर जंगल में ले गए दो नाबालिग लड़के, किया गैंगरेप

Comments
English summary
After the strong stand of CM, an FIR was registered against management of the Billabong School in Neelbad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X