भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

उमरिया के इस गांव में डायरिया के प्रकोप से मचा हड़कंप, बीमारी से तीन लोगों की मौत

Google Oneindia News

उमरिया, 12 अगस्त। जिले के पाली जनपद अंतर्गत छोट तुम्मी गांव में डायरिया से 3 लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग का अमला सतर्क हुआ है। यहां पिछले तीन दिनों में कई लोग बीमार हो चुके हैं। बताया गया है कि उल्टी-दस्त के प्रकोप से न सिर्फ इस गांव के बच्चे बल्कि बड़े भी प्रभावित हैं। गांव में 20 से ज्यादा लोग बीमार हो चुके हैं। जिनकी हालल गंभीर बनी हुई है।

Umriya news

3 लोगों की मौत तो अलग-अलग दिनों में हुई है। हालांकि सीएमएचओ का कहना है कि उल्टी-दस्त से सिर्फ एक मौत हुई है और बाकी 2 लोगों की मौत ज्यादा उम्र और दूसरे रोगों के कारण हुई है।

जिला अस्पताल में किया दाखिल

छोट तुम्मी गांव के 3 लोगों को जिला अस्पताल में भी दाखिल किया गया है। बताया जा रहा है कि जिन 3 लोगों को जिला अस्पताल में दाखिल किया गया है उनकी हालत ज्यादा खराब थी। हालांकि ज्यादातर लोगों का उपचार गांव में ही किया जा रहा है। गांव में उपचार के लिए भी स्वास्थ्य अमला पहुंचा। जबकि इससे पहले यहां फैले डायरिया की जानकारी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को दी जा चुकी थी। कलेक्टर ने भी सीएमएचओ को पहले ही अलर्ट कर दिया था लेकिन इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और मामला यहां तक पहुंच गया

स्वास्थ्य अमला पहुंचा

जिले के पाली जनपद पंचायत में छोट तुम्मी गांव में उल्टी दस्त एवं डायरिया की शिकायत मिलने पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. आर. के मेहरा को तत्काल चिकित्सकों के दल एवं आवश्यक औषधियों के साथ छोट तुम्मी पहुंचने के निर्देश दिए गए थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में चिकित्सकों का दल छोट तुम्मी पहुंचकर घर-घर संपर्क कर पीड़ित लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करनें के साथ ही आवश्यक दवाएं उपलब्ध करा रहा है। सीएमएचओ द्वारा बताया गया कि गंदा पानी पीने से लोगों को डायरिया का संक्रमण हुआ है। ग्राम छोट तुम्मी सहित आस पास के लोगों को पीने हेतु शुद्ध पेयजल उबालकर एवं छानकर पीने की सलाह दी गई थी।

यह भी पढ़ें- Sidhi: गीतांजलि और प्रियंका ने स्वर्ण जीत कर जॉर्जिया में फहराया तिरंगा, वुशू स्पर्धा में भारत का बढ़ाया मानयह भी पढ़ें- Sidhi: गीतांजलि और प्रियंका ने स्वर्ण जीत कर जॉर्जिया में फहराया तिरंगा, वुशू स्पर्धा में भारत का बढ़ाया मान

Comments
English summary
3 people died of diarrhea in Umaria's Chhote Tummi village
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X