भिंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भिंड पुलिस ने जिन्हें समझा बदमाश वे निकले किसान, सामने आई असल कहानी

भिंड के फरदुआ गांव मे पकड़े गए किसान फरदुआ गांव के किसान निकले, बदमाशों से सुरक्षा के लिए रखे थे हथियार

Google Oneindia News

भिंड, 11 सितंबर। भिंड की दबोह थाना पुलिस ने फरदुआ गांव के एक खेत पर से जिन बदमाशों को पकड़ा था वे असल में बदमाश न होकर गांव के ही किसान निकले हैं। यह सभी किसान खेतों की रखवाली करने के लिए खेत पर गए थे और उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए अवैध हथियार अपने पास रख लिए थे। जब पुलिस पहुंची तो किसानों ने बदमाश समझकर एक गोली पुलिस पर चला दी थी लेकिन जब किसानों को मालूम हुआ कि सामने बदमाश नहीं बल्कि पुलिस है तो डर के मारे किसानों ने अपने हथियार कुएं में फेंक दिए थे।

शुक्रवार की रात को फरदुआ गांव पहुंची थी पुलिस

शुक्रवार की रात को फरदुआ गांव पहुंची थी पुलिस

शुक्रवार की रात को बदमाशों की सूचना मिलने पर दबोह थाना पुलिस फरदुआ गांव के खेतों में पहुंची थी और यहां पुलिस ने जब एक कमरे में बंद कुछ लोगों को ललकारा था तो कमरे में बंद लोगों ने पुलिस पर गोली चला दी थी। इसके बाद कमरे में बंद लोगों ने अपने हथियार कुएं में फेंक दिए थे और पुलिस के सामने समर्पण कर दिया था। पुलिस ने सभी बदमाशों के गिरफ्तार कर लिया था और कुएं में फेंके गए हथियार भी बरामद कर लिए थे।

गांव के ही निकले सभी पकड़े गए लोग

गांव के ही निकले सभी पकड़े गए लोग

शुरुआत में पुलिस जिन्हें बदमाश मानकर चल रही थी असल में वे सभी गांव के किसान निकले। पकड़े गए लोगों ने बताया कि वे फरदुआ गांव के ही किसान हैं और अपने खेतों की रखवाली करने के लिए रात को खेत में बने कमरे में ठहरे हुए थे। हथियारों के बारे में पूछने पर किसानों ने बताया कि बदमाशों से अपनी सुरक्षा करने के लिए वे हथियार रखे हुए थे।

पुलिस ने पकड़े गए सभी लोगों पर किया मामला दर्ज

पुलिस ने पकड़े गए सभी लोगों पर किया मामला दर्ज

पकड़े गए किसानों ने जब पुलिस को हकीकत बताई तो पुलिस को समझ में आ गया कि यह कोई बड़े बदमाश नहीं बल्कि गांव के किसान है लेकिन खास बात यह है कि किसानों ने अवैध रूप से अपने पास हथियार रख रखे थे और उन्होंने पुलिस पर गोली भी चलाई है इसलिए पुलिस ने पकड़े गए सभी पांच किसानों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।

चंबल में कई लोग सुरक्षा के लिए रखते हैं अवैध हथियार

चंबल में कई लोग सुरक्षा के लिए रखते हैं अवैध हथियार

चंबल का इलाका बदमाशों के लिए जाना जाता है। यहां के कई ग्रामीण भी बदमाशों से खुद की सुरक्षा करने के लिए हथियार रखते हैं। कई ग्रामीणों के पास लाइसेंसी हथियार हैं। कई लोग ऐसे भी हैं जो अपनी सुरक्षा के लिए अवैध हथियार रखते हैं। अवैध हथियार रखना कानूनी तौर पर पूरी तरह गलत है। यही वजह है कि फरदुआ के ग्रामीणों ने भी अपने पास अवैध हथियार रख रखे थे और पुलिस के हाथों पकड़े गए।

Comments
English summary
the crooks caught by the police in bhind are farmers of fardua village
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X