बैंगलोर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कुल संपत्ति 500 रुपए फिर भी लड़ रहे लोकसभा चुनाव!

|
Google Oneindia News

election
बेंगलुरू। दौलत और शोहरत की मुट्ठी में सिमट चुकी राजनीति में अभी भी ईमानदारी और अच्छी नीयत के लोगों के लिए जगह बची है। एडीआर रिपोर्ट जारी होने पर कुछ ऐसी ही मिसाल सामने आई है। अब तक आप भले ही करोड़पति-अरबपति नेताओं को इस चुनावी जंग में देखते-सुनते आए हों, पर कुछ ऐसे भी उम्मीदवार हैं, जिनकी कुल संपत्ति 500 या हजार रुपए है।

लोकतंत्र के इस उत्सव में इन हजारपतियों की हिम्मत इन्हें करोड़पतियों-अरबपतियों उम्मीदवारों के सामने खींच लाई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक 3 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र के साथ दिए गए ब्यौरे में अपनी संपत्ति एक हजार से कम बताई है। इन उम्मीदवारों में मण्डया से भारतीय डाॅ. बी. आर. अम्बेडकर जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव में उतरे के. महादेवप्पा के पास सिर्फ 500 रुपए की संपत्ति है। बेंगलुरु मध्य से निर्दलीय उम्मीदवार डी. एम्ब्रोस के पास सिर्फ 575 रुपए की ही संपत्ति है। कोलार से निर्दलीय उम्मीदवार एम एस नारायणस्वामी के पास सिर्फ 1 हजार की संपत्ति है।

इन लोकसभा उम्मीदवारों की संपत्ति है - जीरो बटा जीरो !

हालांकि इस कमरतोड़ महंगाई में अमीरों के लिए भी चुनावी-खर्च उठाना आसान नहीं रह गया है। चुनाव आयोग भी राज्य के लिए लोकसभा चुनाव खर्च की सीमा बढ़ाकर 70 लाख रुपए कर चुका है। हालांकि ऐसे भी लोग हैं, जिनके पास ना तो धन है और ना ही बल, पर संविधान से मिले अधिकारों के बल पर वे चुनावी रणभूमि में कूद पड़े हैं।
इसी रिपोर्ट के मुताबिक इस बार राज्य से चुनाव में उतरे 4 उम्मीदवारों के पास धन-संपत्ति के नाम पर कुछ भी नहीं है। इनमें से एक उम्मीदवार तो एक प्रमुख राष्ट्रीय दल से भी हैं। एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक इन नेताओं का ब्यौरा कुछ इस तरह का है -

मिर्जा शफी बेग - बीदर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार - 0
रामदु - बेल्लारी से बसपा उम्मीदवार - 0
बीएच हुलट्टी - हावेरी से सर्वजनता पार्टी के उम्मीदवार - कोई संपत्ति व पैन नंबर नहीं।
मंजूनाथ - उडुपी-चिकमगलूर से निर्दर्लीय उम्मीदवार - कोई संपत्ति व पैन नंबर नहीं।

यह भी पढ़ें - बीजेपी के करोड़पति 'बाबू भैया'

English summary
There are some candidates of Lok Sabha Election who has no wealth but have firm faith to win this Election-war.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X